Advertisement

छेड़खानी मामले में जायरा पर उठाया सवाल, सोनम कपूर ने लताड़ा

फ्लाइट में एक शख्स द्वारा छेड़खानी का शि‍कार होने पर इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो के जरिए आपबीती बयां करने वाली जायरा वसीम के सपोर्ट में तो कई लोग आ रहे हैं, लेकिन कुछ लोग जायरा पर ही सवाल उठाते दिख रहे हैं. पत्रकार जागृति शुक्ला ने भी जायरा के खिलाफ कुछ लिखा, जिसके कारण एक्ट्रेस सोनम कपूर उन पर भड़क उठीं.

सोनम कपूर सोनम कपूर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

फ्लाइट में एक शख्स द्वारा छेड़खानी का शि‍कार होने पर इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो के जरिए आपबीती बयां करने वाली जायरा वसीम के सपोर्ट में तो कई लोग आ रहे हैं, लेकिन कुछ लोग जायरा पर ही सवाल उठाते दिख रहे हैं. पत्रकार जागृति शुक्ला ने भी जायरा के खिलाफ कुछ लिखा, जिसके कारण एक्ट्रेस सोनम कपूर उन पर भड़क उठीं.

Advertisement

जागृति ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- जब हम चाहते हैं कि नाबालिगों को वयस्कों की तरह माना जाए, तो क्या जायारा वसीम (17+) बच्ची हैं? उन्होंने ना तो केबिन क्रू और ग्राउंड स्टाफ को शिकायत की, ना ही दोषी से बात की, ना ही अपना सीट बदलने का निवेदन किया. इसके बदले उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव जाना उचित समझा.

फ्लाइट में छेड़खानी केस के बाद इवेंट में पहुंची जायरा बोलीं- 'मेरा पीछा बंद करो'

सोनम कपूर को जागृति की यह बात अच्छी नहीं लगी. उन्होंने जागृति को रिप्लाई करते हुए लिखा- यह शर्मनाक है. यह औरत महिला समाज पर धब्बा है.

कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर उन महिलओं को लताड़ा था, जो इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रही हैं. उन्होंने तो इसे धर्म से भी जोड़ दिया.

इस मुद्दे पर जायरा को बहुत लोग सपोर्ट कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी जायरा के साथ हुई घटना को लेकर ट्वीट किया. महबूबा मुफ्ती ने लिखा- महिलाओं के साथ होने वाले किसी भी तरह के उत्पीड़न/अपराध के खि‍लाफ तेजी से और सही ढ़ंग से पेश आना चाहिए. मैं 2 दो बेटियों की मां होने के नाते महसूस कर सकती हूं जो कुछ भी जायरा वसीम के साथ हुआ है. आशा है कि संबंधित अधिकारियों इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे.

Advertisement

उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, एयर विस्तारा द्वारा पुलिस के समक्ष उस यात्री की पहचान की जानी चाहिए और कानूनी कार्रवाई के लिए मामला दायर करना चाहिए. ऐसा नहीं होना चाहिए कि 'वह मेरे पैरों पर गिर गया इसलिए मैंने उसे माफ कर दिया.'

वहीं देश की जानी मानी महिला रेस्लर गीता फोगाट ने जायरा के साथ हुई इस घटना को शर्मसार बताया है. उन्होंने ट्वीट किया है- जायरा वसीम के साथ जो हुआ वो बहुत ही शर्मनाक है....लेकिन अगर मैं उसकी जगह होती तो रोना उसको पड़ता जिसने ऐसी हरकत की है.

चूंकि जायरा दिल्ली से मुंबई जा रही थीं इसलिए DCW (दिल्ली कमिशन फॉर विमेन) की और से विस्तारा एयरलाइंस को इस मामले में नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस में आरोपी शख्स की जानकारी देने की मांग की गई है और इसके खि‍लाफ कार्रवाई करने को कहा है.

क्या है छेड़खानी का पूरा मामला

दरअसल दंगल गर्ल जायरा वसीम ने फ्लाइट में शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक वीडियो अपलोड किया है. उनका आरोप है कि विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में उनके ठीक पीछे बैठे शख्स ने उनके साथ गलत हरकत की. उनका ये भी आरोप है कि शि‍कायत के बाद भी फ्लाइट क्रू ने उनकी कोई मदद नहीं की. जायरा दिल्ली से मुंबई जा रही थीं.

Advertisement

सवालों से बचती दिखीं जायरा

जायरा वसीम अब इस मामले पर कोई भी बयान देने से बचती नजर आईं. हालांकि जायरा ने आरोपी यात्री के खि‍लाफ मुंबई पुलिस में FIR भी दर्ज करवा दी है लेकिन एक इवेंट में पहुंची जायरा ने इस घटना पर मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. यहां तक कि मीडिया को उन्होंने ये तक कह दिया 'मेरा पीछा करना बंद करो.'

INSIDE STORY: जायरा चिल्लाती रहीं और 'नियमों से बंधे' रहे फ्लाइट क्रू मेंबर्स

17 साल की जायरा मुंबई में एक इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंची थीं. सूत्रों की मानें तो जायरा ने मीडिया पत्रकारों ने उनसे हुई छेड़खानी मुद्दे पर बात करने की कोशि‍श की तो उन्होंने मीडि‍या को पूरी तर‍ह से अनदेखा कर दिया. जायरा से सवाल पूछने के समय ना सिर्फ पत्रकारों को जायरा के पास जाने से रोका गया बल्कि पत्रकारों के साथ बेहद बदसलूकी भी की गई.

जायरा इस इवेंट में अपनी मां और मैनेजर के साथ पहुंची थीं. इवेंट के दौरान पहले तो जायरा ने सबसे कहा 'स्टॉप हाउंटिंग मी' (मेरा पीछा करना बंद करो). फिर जायरा ने मीडिया को घंटो इधर उधर घुमाने के बाद बात करने से इंकार कर दिया. जायरा ने इवेंट में अपना काम खत्म किया और बि‍ना बात किए ही वहां से से निकल गईं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस इवेंट में एक्टर अभि‍षेक बच्चन भी पहुंचे थे लेकिन जायरा को लेकर इवेंट में मची भगदड़ को देखकर वह इवेंट से जल्दी ही निकल गए.

Advertisement

छेड़खानी का शि‍कार हुईं जायरा के पास ये हैं आरोपी को सबक सिखाने के विकल्प

एयरलाइंस के अधिकारी रविवार रात करेंगे जायरा से बात

जायरा के मैनेजर के मुताबिक, विस्तारा एयरलाइंस के अधिकारी मुंबई में हैं. वो रविवार की रात जायरा से मिलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement