Advertisement

जायरा को नहीं रास आई लोगों की तारीफ, बोलीं- 'ये ईमान के खिलाफ'

जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिख लोगों से उनकी तारीफ ना करने की बात कही है. उन्होंने इसे ईमान के खिलाफ बता दिया है. जायरा ने यहां तक कह दिया है कि अल्लाह उनकी हर भूल को माफ करता रहे.

जायरा वसीम जायरा वसीम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

दंगल फेम एक्ट्रेस जायरा वसीम ने जब बॉलीवुड को अलविदा कहने का फैसला लिया था तो कई लोगों ने उन पर सवाल खड़े किए थे. जायरा ने एक्टिंग छोड़ने का फैसला तो लिया था लेकिन इसे धर्म के साथ जोड़ दिया था जिसके चलते कई तरह के सवाल खड़े किए गए थे. अब एक बार फिर जायरा वसीम ने ऐसा ही कुछ ट्वीट किया है. उन्होंने लोगों से उनकी तारीफ ना करने की अपील की है.

Advertisement

तारीफ करना ईमान के खिलाफ- जायरा

जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिख लोगों से उनकी तारीफ ना करने की बात कही है. उनके मुताबिक तारीफ करना उनके ईमान के खिलाफ है. वे लिखती हैं- मैं शुक्रगुजार हूं कि आप सभी मेरी इतनी तारीफ करते हैं, इतना प्यार दिखाते हैं. लेकिन ये तारीफ मेरे लिए अच्छी नहीं है. ये मेरे ईमान के खिलाफ है. मैं प्राथना करती हूं कि आप मेरी तारीफ ना करें बल्कि अल्लाह से दुआ मांगे कि वो मेरी हर गलती को माफ करे. जायरा ने यहां तक कहा कि अल्लाह उन्हें मुस्लिम की तरह जीने और मरने की इजाजत देता है.

जब राम ने किया था सीता का त्याग, दीपिका ने बताया- क्यों पसंद है ये सीन

लॉकडाउन पर एक्स कंटेस्टेंट बोलीं- ये बस बिग बॉस की एक छोटी सी झलक है

Advertisement

बॉलीवुड को किया अलविदा

अब जायरा का ये पोस्ट इस समय वायरल है. कोई उनकी तारीफ कर रहा तो कोई सवाल खड़े कर रहा है. वैसे ये पहली बार नहीं है कि जायरा ने ऐसा पोस्ट लिखा हो. जब उन्होंने एक्टिंग को छोड़ने की बात कही थी, उस वक्त भी उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने धर्म पर ध्यान केंद्रित करना है. उस समय जायरा के उस फैसले ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी बांट दिया था और आम इंसान को भी. कोई इसे जायरा का निजी फैसला बता रहा था तो कोई उनके फैसले को धर्म से जोड़ना गलत मान रहा था.

बता दें कि जायरा की पिछली फिल्म फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा संग स्काई इज पिंक थी. फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement