Advertisement

Zero box office collection Day 5: 100 Cr से दूर शाहरुख खान की फिल्म

Zero box office collection Day 5 शाहरुख खान की फिल्म जीरो के लिए बॉक्स ऑफ‍िस पर पकड़ बनाना आसान नहीं हो रहा है. फिल्म ने पांचवें द‍िन 12.75 करोड़ की कमाई की है.टोटल कमाई के मामले में अब तक शाहरुख खान की फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो सकी है.

अनुष्का शर्मा- शाहरुख खान PHOTO/ इंस्टाग्राम अनुष्का शर्मा- शाहरुख खान PHOTO/ इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

Zero box office collection Day 5 शाहरुख खान की फिल्म जीरो के लिए बॉक्स ऑफ‍िस पर पकड़ बनाना आसान नहीं हो रहा है. उम्मीद की जा रही थी कि क्र‍िसमस किंग खान को कमाई के मामले में शानदार तोहफा दे सकती  है. लेकिन फिल्म ने मंगलवार को 12.75 करोड़ की कमाई की है. पांचवें द‍िन को मिलाकर फिल्म ने कुल कमाई 81. 32 करोड़ की है.

Advertisement

ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने भारतीय बाजार में अब तक फिल्म जीरो के ऑफ‍िश‍ियल आंकड़े जारी कर द‍िए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 20.14 करोड़, दूसरे दिन 18.22 करोड़, तीसरे दिन यानी रविवार को महज 20.71 करोड़ की कमाई की. सोमवार यानी चौथे दिन के अनुमानित आंकड़े 10 करोड़ के आस पास रहे. मंगलवार को फ‍िल्म ने 12.75 की कमाई का आंकड़ा छुआ है.

इस तरह भारत में अब तक आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ने महज 81.32 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म अभी तक 100 करोड़ के आंकड़े को छू नहीं पाई है. जीरो साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म है. इसमें शाहरुख के अलावा अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ, जीशान अयूब और तिग्मांशु धूलिया जैसे सितारों ने काम किया है.

अब तक के ट्रेंड पर नजर डालें तो क्र‍िसमस के वैकेशन पर फिल्मों की कमाई अच्छी होती रही है. लेकिन जीरो ऐसा करने में नाकामयाब हो गई. जबकि जीरो के साथ र‍िलीज हुई फिल्म KGF (Kolar Gold Fields) के हिंदी वर्जन बॉक्स ऑफ‍िस पर बढ़िया कमाई हो रही है.

Advertisement

गैंगस्टर ड्रामा स्टोरी फिल्म को कन्नड़ भाषा में 80 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. फिल्म को हिंदी समेत कई और भाषाओं में डब करके रिलीज किया गया है.  सोमवार तक फिल्म के हिंदी वर्जन से भारतीय बाजार में फिल्म की कुल कमाई 12.10 करोड़ रुपये हुई है.

जीरो की कहानी

जीरो की कहानी प्रेम त्रिकोण पर आधारित है. शाहरुख ने एक बौने का किरदार निभाया है. जबकि अनुष्का ने एक दिव्यांग साइंटिस्ट का रोल किया है. फिल्म में कटरीना कैफ का भी बोल्ड और ग्लैमरस है. समीक्षकों ने फिल्म में कलाकारों के अभिनय की तारीफ की है. फिल्म में श्रीदेवी समेत कई बॉलीवुड सितारे नजर आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement