Advertisement

Zero: फैन्स के लिए बर्थडे सेलिब्रेशन खास बनाने की तैयारी में हैं शाहरुख

सुपरस्टार शाहरुख खान इससे पहले फिल्म जब हैरी मेट सेजल में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया. अब वह फिल्म जीरो से वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म में उनका किरदार एक बौने शख्स का होगा.

शाहरुख खान शाहरुख खान
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' के ट्रेलर को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. आनंद एल. रॉय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का पहला टीजर 1 जनवरी को रिलीज किया गया था. 15 जून यानि ईद को इसका दूसरा टीजर रिलीज किया गया जिसमें एक गाने की झलक थी. गाने में शाहरुख और सलमान खान साथ में नजर आ रहे हैं. 17 जुलाई को कटरीना के बर्थडे पर शाहरुख ने फिल्म से उनका लुक जारी किया.

Advertisement

अब यदि खबरों की मानें तो फिल्म का ट्रेलर 2 नवंबर को रिलीज किया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि 2 नवंबर को शाहरुख खान का बर्थडे हैं और बताया जा रहा है कि ट्रेलर शाहरुख के बर्थडे पर ही रिलीज होगा. एक न्यूज पोर्टल ने जब मनमर्जियां के ट्रेलर लॉन्च के दौरान आनंद एल. राय से जीरो की ट्रेलर रिलीज डेट के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, "हम 2 नवंबर को खान साब के बर्थडे पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज करेंगे."

बता दें कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम जारी है. फिल्म में शाहरुख पहली बार एक बौने का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी नजर आएंगी. हालांकि बताया यह जा रहा है कि अनुष्का का किरदार गेस्ट अपीयेंस होगा. आनंद ने कहा, "कमाल की बात है कि हम तकनीक की मदद से जीरो जैसी फिल्मों की कहानी बता सकते हैं. फिल्म बहुत अच्छी जा रही है."

Advertisement

गौरतलब है कि शाहरुख खान मशहूर टीवी शो टेड टॉक के साथ फिर से वापसी करने जा रहे हैं. इंटरनेशनल लेवल के इस शो में शाहरुख खुद भी हिस्सा ले चुके हैं और अब वह इस शो के हिंदी संस्करण को होस्ट करते हैं. खबरों की मानें तो यह शो एक बार फिर से टीवी पर वापसी करने जा रहा है और इस बार भी सुपरस्टार शाहरुख खान ही इसे होस्ट करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement