
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में आमिर खान और आलिया भट्ट समेत तमाम दिग्गज कलाकारों को इसलिए लताड़ा था क्योंकि वे उनकी फिल्म की न तो तारीफ करते हैं और न ही स्क्रीनिंग में शामिल होते हैं. इसके जवाब में आलिया ने बहुत ही शालीन उत्तर देते हुए कहा था कि कंगना बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं और वह उनका बहुत सम्मान करती हैं. इसके बाद कंगना और ज्यादा भड़क गई थीं. अब हाल ही में आलिया की फिल्म गली बॉय की डायरेक्टर ने कंगना को व्यंग्य किया है.
गली बॉय निर्देशक जोया अख्तर ने कहा, "बिलकुल लोग उसके (कंगना के) काम की तारीफ करते हैं. माफी चाहती हूं पर मुझे तो उसके आरोप समझ में नहीं आते हैं." बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म अब तक 90 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
कंगना का आरोप था कि उनकी फिल्म इतना अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन बॉलीवुड के ज्यादातर कलाकारों ने उनके काम और उनकी फिल्म की तारीफ नहीं की है. बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और परिवारवाद जैसे मुद्दों पर बेबाक बोलने वाली कंगना की फिल्म मणिकर्णिका में उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन का भी काम संभाला है.
अरुणाचल सीएम ने किया था कंगना का सपोर्ट
इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कंगना रनौत का समर्थन किया था. पेमा खांडू ने ट्विटर पर लिखा, "कंगना ने कंधो पर जिम्मेदारी लेकर सच में साबित कर दिया है कि सफलता क्या होती है. सफल होने का मतलब होता है एक लीडर की तरह काम करना." मुख्यमंत्री ने मणिकर्णिका की सफलता के लिए कंगना रनौत को शुभकामनाएं भी दीं.