Advertisement

टीवी

TV एक्ट्रेस ने पेरेंट्स को तोहफे में दिया आलीशान घर, बोलीं- पैसे नहीं थे फिर भी...

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST
  • 1/10

माही विज अब एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ Vlogger भी बन चुकी हैं. उनका Jay Mahhi Vlogs नाम का यूट्यूब चैनल है. जहां वो फैंस के साथ अपनी डेली रूटीन की चीजें शेयर करती रहती हैं. 

  • 2/10

हाल ही में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर नया वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने फैंस के साथ अपने लग्जरी हाउस की झलक शेयर की. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्होंने ये आलीशान घर अपने पेरेंट्स को तोहफे में दिया है. 
 

  • 3/10

माही कहती हैं कि 'मैं हमेशा सोचती थी कि मुंबई में मेरा अपना घर हो. मैं अपने माता-पिता को एक घर गिफ्ट कर पाऊं. क्योंकि उन्होंने अपनी खुशियां कुर्बान करके बचपन में मेरी जरूरतें पूरी की हैं. ये घर खरीदने का मेरा बजट नहीं था, लेकिन मैंने सोचा कि अपने खर्चे कम करके मैं ये घर ले लेती हूं. फिर मैंने ये घर ले लिया.'

Advertisement
  • 4/10

इसके बाद वो फैंस को होम टूर कराती हैं. माही ने घर की एंट्री को काफी अच्छे से सजाया है. हालांकि, वो जगह पूरी तरह सजी नहीं हुई है, क्योंकि वो वहां पर गायत्री मंत्र लगवाएंगी. 

  • 5/10

फिर माही ने अपने पापा का रूम दिखाया. जहां उन्होंने रिमोट वाले पर्दे लगवाए हैं. एक्ट्रेस बताती हैं कि उन्होंने मम्मी-पापा के कमरे को काफी ओपन रखा, क्योंकि उन्हें खुले-खुले कमरे ज्यादा पसंद हैं. 

  • 6/10

लिविंग रूम के साथ ही उन्होंने डाइनिंग एरिया बनाया हुआ है, जहां फैमिली और मेहमान आराम से बैठकर टेस्टी फूड एंजॉय कर सकते हैं. माही कहती हैं कि 'मैंने बच्चों के कमरे में Bunk Beds लगवाएं हैं, क्योंकि वो चाहते थे कि उनके रूम में Bunk Beds हों.'

Advertisement
  • 7/10

एक्ट्रेस ने कहा कि 'बचपन में मैं भी चाहती थी कि मेरे पास Bunk Beds हों, लेकिन तब मम्मी-पापा के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो मुझे ऐसे बेड दिला सकें.'

  • 8/10

माही बताती हैं कि 'मैं नोएडा से हूं और जब मुंबई आई, तो लोगों को लगता था कि मैं कुछ नहीं कर पाऊंगी, लेकिन मैंने खुद को साबित किया. आज अपने पेरेंट्स के लिए घर ले लिया, जो कि मेरे लिए बहुत खुशी की बात है.' 

  • 9/10

एक्ट्रेस ने कहा कि 'मुझे भारती सिंह में अपनी परछाई दिखती है. वो भी अपनी मां के लिए बहुत कुछ करती है. मैं भी अपने मम्मी-पापा को हर खुशी देना चाहती हूं.' माही ने जाते-जाते फैंस से कहा कि 'आज मैं जो भी हूं, अपने अच्छे कर्मों की वजह से. मुझे लगता है कि कोई हमारे साथ कितना ही बुरा क्यों ना करे, लेकिन हमें किसी का बुरा नहीं करना चाहिए.'
 

Advertisement
  • 10/10

Photos Credit - Mahi Vij Youtube Video

Advertisement
Advertisement