Advertisement

टीवी

बिकिनी में TV एक्ट्रेस आमना शरीफ का ग्लैमरस अंदाज, शेयर की वेकेशन PHOTOS

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST
  • 1/10

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस आमना शरीफ की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. पिछले दिनों दुबई से अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करने के बाद एक बार फिर आमना ने अपनी बिकिनी फोटोज शेयर की हैं. उनकी ये लेटेस्ट फोटोज सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं.

  • 2/10

आमना ने sea beach से बिकिनी फोटोज शेयर कर लिखा- 'घूमने का शौकीन मेरे दिमाग की स्थ‍ित‍ि'. इनमें वे बेबी पिंक शेड की बिकिनी में नजर आ रही हैं. क्रॉस नेक्ट बिकिनी टॉप और बिकिनी पैंट में उन्होंने कैमरा पर पोज भी दिए हैं. 

  • 3/10

अपनी पहली तस्वीर में आमना साइड पोज में देखी जा सकती हैं. आंखों पर ग्लासेज, सिर पर हैट लगाए वे कैमरे पर देखकर मुस्कुरा रही हैं. 

Advertisement
  • 4/10

दूसरी तस्वीर में आमना समंदर किनारे सफेद रेत पर रिलैक्स मोड में दिखाई दे रही हैं. उनकी इस तस्वीर को देख कहा जा सकता है आमना अपने इस बीच वेकेशन को खुलकर एंजॉय कर रही हैं. 

  • 5/10

उनकी तीसरी तस्वीर समंदर के अंदर से है. वे बीच साइड पर पानी में बैठकर पोज देती नजर आईं. आमना की ये सभी तस्वीरें उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है. 

  • 6/10

इससे पहले आमना ने दुबई से अपनी गॉर्ज‍ियस फोटोज शेयर की थीं. ब्लैक ब्रालेट और बिकिनी पैंट में उनका सिजलिंग अंदाज खूब वायरल हुआ था. आमना अपनी फोटोज के जर‍िए फैंस को अपनी जिंदगी की हर अपडेट देती रहती हैं. 

Advertisement
  • 7/10

आमना शरीफ को उनके शो कहीं तो होगा में कशिश के रोल के लिए जाना जाता है. चार सले तक चले इस हिट शो के बाद आमना घर घर में कश‍िश के नाम से जानी जाने लगी थीं. इसके बाद उन्होंने कुछ शोज में गेस्ट अपीयरेंस भी दिया. 

  • 8/10

2012 में आमना होंगे जुदा ना हम में नजर आईं, फिर एक थी नाय‍िका और फिर कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोल‍िका बनकर वापसी की. कसौटी में उनके निगेट‍िव रोल को खूब वाहवाही मिली थी. 

  • 9/10

आमना ने बॉलीवुड मूवीज में भी काम किया है. उन्होंने आलू चाट फिल्म में आफताब श‍िवदसानी के अपोजिट लीड रोल निभाया था. इसके अलावा वे एक विलन फिल्म में भी नजर आई थीं. इसमें उन्होंने रितेश देशमुख की पत्नी का किरदार निभाया था.

Advertisement
  • 10/10

 Photos: @aamnasharif_official 

Advertisement
Advertisement