Advertisement

टीवी

दीपिका ने पति संग जोड़ा अपना नाम, हाथ पर बनवाया स्पेशल टैटू

aajtak.in
  • 19 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST
  • 1/8

ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. दीपिका अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े स्पेशल मोमेंट फैंस के साथ शेयर करत रहती हैं. दीपिका अपने पति शोएब संग फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं.
 

  • 2/8


दोनों के बीच स्पेशल केमिस्ट्री है. शोएब और दीपिका फैंस को कपल गोल्स देते हैं. अब दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में दीपिका अपना टैटू फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

  • 3/8


दरअसल, दीपिका ने अपने हाथ पर नया टैटू बनवाया है. उन्होंने अपने हाथ पर 'Shoaika' लिखवाया है. बता दें कि दीपिका और शोएब के नाम को मिलाकर Shoaika बनाया गया है.
 

Advertisement
  • 4/8


उनके फैंस भी उन्हें Shoaika के नाम से बुलाते हैं. फोटो शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा-  मेरी जिंदगी की सारी खुशियों का कारण. ️#allhamdulillah #blessed
 

  • 5/8


बता दें कि हाल ही दीपिका और शोएब गोवा ट्रिप पर गए थे. गोवा ट्रिप पर दोनों खूब मस्ती थी. उन्होंने पूरी ट्रिप का वीडियो यूट्यूब पर शेयर की थी.
 

  • 6/8


बता दें कि शोएब संग दीपिका की ये दूसरी शादी है. पहली शादी उन्होंने अपने एक कलीग के साथ की  थी. लेकिन यह शादी ज्यादा चल नहीं पाई. 
 

Advertisement
  • 7/8


दूसरी बार उन्होंने शोएब से शादी की. दीपिका इस शादी के बाद इस्लाम कबूलने को लेकर भी चर्चा में रहीं. इस शादी में दीपिका बहुत खुश हैं. वो अपने ससुराल वालों और पति के साथ स्पेशल समय बिताती हैं.
 

  • 8/8


बता दें, दीपिका ने एयरहोस्टेस के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें शो ससुराल सिमर शो से पहचान मिली थी.  

Advertisement
Advertisement