Advertisement

टीवी

नेशनल लेवल की स्विमिंग प्लेयर रह चुकी हैं कसौटी फेम पूजा, बताया कैसे बनीं एक्ट्रेस

जयदीप शुक्ला
  • मुंबई,
  • 25 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST
  • 1/8

नेशनल स्वीमिंग प्लेयर रह चुकी पूजा बनर्जी आजकल सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में रिया मेहरा का किरदार निभा रही हैं. दर्शकों को उनकी एक्टिंग काफी पसंद भी आ रही है. पूजा इससे पहले सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में निवेदिता बासु का किरदार निभा चुकी हैं.

  • 2/8

इसके अलावा पूजा कई सारे सीरियल्स, रिएलिटी शोज, म्यूज़िक एल्बम और वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं .

  • 3/8

पूजा बनर्जी ने आजतक से बात करते हुए कहा, 'ये सिर्फ किस्मत ही थी कि मैं एक्टिंग फील्ड में आ गई, मैं नेशनल लेवल की स्विमिंग प्लेयर थी, मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि टीशर्ट, ट्रैक शूट और जूते पहनने वाली लड़की, हील और स्टाइलिश कपड़ों में घूमेगी' 

Advertisement
  • 4/8

'मैंने साज-सज्जा और मेकअप की तरफ पहले कभी ध्यान ही नहीं दिया था. पर मेरे आस पास के जितने भी लोग थे वो मुझसे कहा करते थे कि तुम एक्टिंग फील्ड में कोशिश करो, तुम इस फील्ड के लिए ही बनी हो.'

  • 5/8

पूजा ने कहा, 'मैं सिर्फ एक बात जानती थी कि मुझे 9 से 5 बजे की डेस्क जॉब नहीं करनी है बाकि एक्टिंग तो मैंने शौकिया तौर पर शुरू की थी. फिर किस्मत ने साथ दिया और मैं आगे बढ़ती चली गई.'

  • 6/8

अपने पहले काम का जिक्र करते हुए पूजा बनर्जी कहती हैं, ‘मैं हमेशा से स्विमिंग में अच्छी थी तो जब मैं 9th क्लास में थी उस वक्त मुझे स्विमिंग कोच बनने की नौकरी मिली थी. उस जॉब के लिए मुझे 2 हजार रुपये मिलते थे लेकिन ये काम मैं शौकिया तौर पर करती थी.’
 

Advertisement
  • 7/8

किसी भी किरदार को निभाने से पहले पूजा जिन बातों का ध्यान रखती हैं उन पर बात करते हुए पूजा कहती हैं, 'मेरे लिए सबसे जरुरी है कि जो किरदार मैं निभा रही हूं, वो मुझे खुशी दे रहा है कि नहीं.'

  • 8/8

'अगर कोई किरदार मुझे पसंद नहीं आता है तो चाहे फिर वो कितना ही बड़ा किरदार क्यों ना हो मैं उसे नहीं करती हूं, जब तक मेरा उस किरदार से कनेक्शन फील नहीं होता मैं उस किरदार को करने के लिए हामी नही भरती हूं, मैं हमेशा अपने दिल की सुनती हूं दिमाग की नहीं.'

Advertisement
Advertisement