एक्ट्रेस पूजा गौर अपने ब्रेकअप को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. उनका बॉयफ्रेंड राज सिंह अरोड़ा संग ब्रेकअप हो गया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने इस खबर को कंफर्म किया है. पूजा गौर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को लेकर चर्चा में रहती हैं.
ब्रेकअप की खबर को कंफर्म करते हुए पूजा ने कहा- राज संग मेरे रिश्तों को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. मैं कुछ भी बताने से पहले थोड़ा समय लेना चाहती थी.
बता दें कि पूजा गौर और राज सिंह अरोड़ा लंबे समय से रिलेशन में थे. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें खूब वायरल होती रहती थी. दोनों के अलग होने की खबर फैंस को काफी उदास करने वाली है.
पूजा की बात करें तो बता दें कि वो टीवी की दुनिया की जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक शोज किए हैं. उन्होंने 2009 में शो कितनी मोहब्बत है से करियर शुरू किया था. इस शो में वो सपोर्टिंग रोल में नजर आई थीं.
पूजा को पहचान शो मन की आवाज प्रतिज्ञा से मिली. ये शो उनके लिए टर्निंग प्वाइंट था. शो 2012 में आया था और 3 साल चला था.
शो सावधान इंडिया होस्ट करते भी वो नजर आई. इस शो ने भी उनके करियर को ऊपर उठाने में मदद की. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा लिया था.
पूजा एक नई उम्मीद-रोशनी, प्यार तूने क्या किया, किचन चैम्पियन 5 जैसे शोज में दिख चुकी हैं. पूजा ने बॉलीवुड डेब्यू भी कर लिया है.
वो सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ में नजर आई थी. इस फिल्म में वो सारा अली खान की बड़ी बहन के रोल में थी. उनके कैरेक्टर का नाम बृंदा मिश्रा था. ये फिल्म सारा अली खान की डेब्यू फिल्म थी. अभिषेक कपूर ने इसे डायरेक्ट किया था.
Photos- Instagram/@poojagor