दिवाली हो या छठ पूजा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए हर व्यक्ति अपने घर में ही त्यौहार मना रहा है और साथ में ही अपने परिवार के साथ त्यौहार का आनंद लेते नजर आ रहे है. एक्टर या एक्ट्रेसेस की बात करे तो वह भी अपना ज्यादा समय परिवार के साथ व्यतीत कर रहे है.
दिवाली मनाने के साथ, उत्तर भारत के क्षेत्रों के लिए सबसे बड़ा त्योहार छठ पूजा है. जो इस वर्ष 20 नवंबर को मनाया जा रहा है. अभिनेत्री रति पांडे जो वर्तमान में दंगल टीवी की देवी आदि पराशक्ति और शादी मुबारक में दिखाई देती हैं.
अभिनेत्री रति पांडे सुनिश्चित करती हैं कि वह हर साल अपने परिवार के साथ इस त्योहार को अपने गृह नगर पटना में मनाती है और इस बार भी मना रही है.
रति पांडे टेलीविजन का जाना माना चेहरा है उनके किरदार को ही नहीं बल्कि उनको भी चाहने वाले लाखों लोग है. रति के फैंस उनको बेहद प्यार देते है रति अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. अक्सर अपने फैंस के लिए फोटोज और वीडियो शेयर करती है साथ में एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखती है.
हाल ही में उन्होंने अपने परिवार के साथ छठ पूजा की तस्वीरें शेयर की है जिसमे वे अपने परिवार के साथ बेहद खुश नजर आ रही है. इस त्योहार को वे बेहद ही सावधानी और खुशी से मनाती नजर आई.
यह त्योहार उनके दिल के बहुत करीब है, इसलिए इस साल भी वह अपने घर पहुंची, लेकिन महामारी को ध्यान में रखते हुए, रति कहती हैं, "यह मेरे गृहनगर के लिए सबसे बड़ा त्यौहार है. पहले हमारी पूरी कॉलोनी एक साथ अनुष्ठान करने के लिए आती थी. हम मिठाई और बहुत सारी चीजों का आदान-प्रदान करते थे.
लेकिन इस साल, हमें सबके साथ मनाने का मौका नहीं मिलेगा. हम केवल अपने घर को सजाएंगे, हम उपवास करेंगे और प्रसाद बनाएंगे. हम इस बार गंगाजल से भरे टब के साथ छत पर अनुष्ठान करेंगे जहां हम सूरज को उगते हुए और अस्त हुए देख सकते हैं.
रति पांडे ने अपनी पूरी जिम्मेदारी और महामारी को ध्यान में रखते हुए से जश्न मनाया और अपने प्रशंसकों से भी ऐसा करने का आग्रह किया.