टीवी की ''रोबोट बहू" रिद्धिमा पंडित 25 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. रिद्धिमा पंडित ने टीवी की दुनिया में शो बहू हमारी रजनीकांत से धमाकेदार एंट्री ली थी.
शो में वो रोबोट के रोल में थीं, जिसे करके वो रातोरात फेमस हो गई थीं. हालांकि, उसके बाद उन्हें फिर किसी शो से उतनी सफलता नहीं मिली.
बहू हमारी रजनीकांत के बाद वो द ड्रामा कंपनी, ये के हुआ ब्रो, डांस चैम्पियन्स जैसे शोज में नजर आईं. इसके बाद 2018 में उन्होंने डिजिटल दुनिया में भी कदम रखा. उन्होंने शो खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा लिया.
वो एकता कपूर की वेब सीरीज Hum - I'm Because of Us में दिखीं. इस शो में वो देवीना कपूर के रोल में थी. शो में कुशल टंडन उनके अपोजिट रोल में थे.
इस शो के दौरान कुशल और रिद्धिमा के लिंकअप की खबरें भी आई थी. हालांकि, एक्ट्रेस ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था. उन्होंने कुशल संग अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया था.
इससे पहले रिद्धिमा का नाम ऋतिक रोशन के कजिन ईशान रोशन संग भी जुड़ा. ईशान रोशन, म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन के बेटे हैं. रिद्धिमा और ईशान की साथ में कई फोटोज भी सामने आई थी.
हालांकि, दोनों 10 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों अलग हो गए थे. रिद्धिमा और ईशान पहली बार तब मिले थे, जब वो 14 साल के थे और इसके चार साल बाद उन्होंने डेट करना शुरू किया था.
फोटोज- रिद्धिमा पंडित इंस्टाग्राम