Advertisement

टीवी

हनीमून पर पत्नी श्वेता संग गाना गा रहे आदित्य नारायण, Video हुआ वायरल

aajtak.in
  • 20 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST
  • 1/7

न्यूली वेड कपल्स के लिए कोरोना काल में कश्मीर फेवरेट डेस्टीनेशन बन गया है. सना खान तो कश्मीर की वादियों में एन्जॉय कर ही रही हैं, उनके अलावा आदित्य नारायण भी श्वेता संग अपना हनीमून वहां मना रहे हैं.
 

  • 2/7

आदित्य लगातार सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर कर फैन्स को कश्मीर दर्शन करा रहे हैं. कभी वे डल झील में मस्ती कर रहे होते हैं तो कभी बर्फबारी का लुत्फ उठाते दिख जाते हैं.

  • 3/7

अब आदित्य का पत्नी संग एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आदित्य नारायण, श्वेता संग बॉलीवुड गाना गा रहे हैं. दोनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म लूडो का गाना 'किस्मत की हवा कभी नरम' गाते दिख रहे हैं.

Advertisement
  • 4/7

इस क्यूट कपल का ये वीडियो सभी को खूब पसंद आ रहा है. खुद आदित्य भी इस वीडियो को शेयर करते हुए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. ये उनका श्वेता के साथ पहला इंस्टाग्राम रील है.
 

  • 5/7

इस वीडियो को शेयर करते हुए आदित्य कहते हैं- मेरी पत्नी के साथ ये मेरा पहला रील है. वायरल वीडियो में गाने के अलावा कश्मीर का खूबसूरत नजारा भी देखते ही बन रहा है. बर्फ की सफेद चादर मौसम को हंसीन बना रही है.

  • 6/7

मालूम हो कि आदित्य ने इसी महीने 1 तारीख को अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग शादी की थी. कोरोना की वजह से  शादी में ज्यादा लोग नहीं आ पाए थे. उदित नारायण को तो इस बात का खासा मलाल भी रहा था.

Advertisement
  • 7/7

वैसे शादी के बाद आदित्य बहुत जल्द अपने नए घर में भी शिफ्ट होने जा रहे हैं. उन्होंने मुंबई के अंधेरी में एक नया घर खरीद लिया है. कुछ ही महीनों में वे वहां पर शिफ्ट हो जाएंगे.

Credit- Aditya Narayan Instagram

Advertisement
Advertisement