Advertisement

टीवी

Afghanistan crisis: अफगानिस्तान में जन्मीं बिग बॉस फेम अर्शी खान, तालिबान का कहर देख सहमीं

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • 1/9

अफगानिस्तान पर तालिबान ने अपना कब्जा कर लिया है. काबुल में इन दिनों हालात गंभीर बने हुए हैं. लोग डर के मारे अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं. देशभर के लोग चिंता में हैं और अपने रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं, बिग बॉस फेम अर्शी खान भी इन दिनों अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात देखकर परेशान हैं. 

  • 2/9

कम ही लोग जानते हैं कि अर्शी खान अफगानिस्तान की ही रहने वाली हैं. अर्शी का जन्म अफगानिस्तान में हुआ था और बाद में उनका परिवार भारत आ गया था. लेकिन अर्शी के कई रिश्तेदार अभी भी उसी देश में हैं. 

  • 3/9

तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के बाद से ही अर्शी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को लेकर परेशान हैं.
 

Advertisement
  • 4/9

इस बारे में स्पॉटबॉय से बात करते हुए अर्शी ने कहा, "मैं अफगानिस्तान में पैदा हुई थी और बाद में अपने परिवार के साथ इंडिया आ गई थी.  तालिबान का शासन लागू होने के बाद अब मुझे वहां की महिला नागरिकों की चिंता हो रही है."

  • 5/9

अर्शी ने आगे कहा, "मैं अफगानी पठान हूं. यह बात मुझे डराती है और मेरे रोंगटे खड़े कर देती है. मैं वहां की महिला नागरिकों के बारे में चिंतित हूं. मैं वहां पैदा हुई थी और अब अगर मैं सोचती हूं कि अगर मैं भी उन महिलाओं में से एक होती तो इस बात पर मेरी डरकर चीखें निकल जाती हैं. "
 

  • 6/9

अर्शी ने आगे कहा- "मैं बहुत डरी हुई हूं और मैं अपना खाना भी ठीक से नहीं खा पा रही हूं.  मेरा परिवार भगवान से उनकी मदद करने के लिए प्रार्थना कर रहा है."

Advertisement
  • 7/9

अर्शी ने कहा," हमारे अभी भी कुछ रिश्तेदार और दोस्त वहां रहते हैं.  यह एक बुरा समय है और हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं. हम किसी चमत्कार के होने की इंतजार कर रहे हैं."

  • 8/9

बता दें कि अर्शी खान को बिग बॉस से पहचान मिली है. शो में अर्शी को काफी पसंद किया गया था. पिछले साल बिग बॉस 14 में भी अर्शी चैलेंजर बनकर शो में नजर आई थीं. अर्शी कई वीडियो सॉन्ग भी कर चुकी हैं. 

  • 9/9

फोटो क्रेडिट-@arshikofficial

Advertisement
Advertisement
Advertisement