भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इस समय टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आ रही हैं. फैन्स इनकी एक झलक पाने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अक्षरा सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है. विवादों से घिरकर यह अब विवादित शो का हिस्सा हैं. भोजपुरी अदाकारा की 'बिग बॉस ओटीटी' में एंट्री होने से भोजपुरी सिनेमा के चाहने वाले काफी खुश हैं. हालांकि, अक्षरा सिंह से पहले हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी 'बिग बॉस' का हिस्सा बनी थीं.
इसके अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री के कई सितारे इस शो का हिस्सा रह चुके हैं. इसमें खेसारी लाल यादव, निरहुआ, मोनालिसा का नाम शामिल है. अक्षरा सिंह के विवादों की बात करें तो उनका रितेश पांडे संग विवाद हो चुका है. अक्षरा सिंह ने सिंगर रितेश पांडे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था. अक्षरा ने रितेश पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने तक का आरोप लगाया था.
अक्षरा का जो मन करता है वह करती हैं और कभी समाज के किसी तरह के आरोप से नहीं डरती हैं. रितेश पर अक्षरा सिंह ने आरोप लगाए, लेकिन एक समय था जब रितेश पांडे के साथ उनके संबंध काफी अच्छे थे. अब दोनों के बीच किसी भी तरह का रिश्ता नहीं है. इसके अलावा पवन सिंह की दूसरी शादी के बाद भी भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को डेट करने लगे थे.
इस बात को अक्षरा ने भी कबूल किया था कि वह दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन जब बात खराब हुई तो अक्षरा ने सार्वजनिक तौर पर उनसे अलग होने की बात कही थी. अक्षरा ने कभी किसी बात को छिपाया नहीं. पवन सिंह कुछ ही दिनों में अक्षरा सिंह के इतने बड़े दुश्मन बन गए कि उन्होंने अदाकारा का करियर बर्बाद करने की कोशिश भी शुरू कर दी थी.
अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर आईपीसी की धारा 509 के तहत केस दर्ज कराया था. साथ ही पुलिस ने आईटी एक्ट 66 (A), 66 (E) और 67 के तहत भी मामला दर्ज किया था.
अक्षरा सिंह के परिवार के बारे में बात करें तो उनकी फैमिली फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी है. उनकी मां नीलिमा सिंह भोजपुरी की सबसे सख्त सास के किरदार में दिखती रही हैं. अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की सबसे मशहूर एक्ट्रेस हैं.
यह इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस भी हैं. फिल्म और म्यूजिक वीडियो के लिए अक्षरा मोटी रकम लेती हैं. वह एक साल में कई फिल्मों में काम करती हैं.
अक्षरा ने दिग्गज एक्टर रवि किशन के साथ साल 2010 में डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म थी 'सत्मेव जयते'.