सीरियल 'अलादीन' से फेमस हुईं एक्ट्रेस अवनीत कौर इन दिनों इंटरनेट पर आग लगाने में लगी हुई हैं. अवनीत इंडस्ट्री की उन यंग एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जो बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल हैं. अब अवनीत कौर ने अपनी कुछ ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं.
अवनीत कौर ने अपनी ऑरेंज बॉडीकॉन ड्रेस में फोटोज पोस्ट की हैं. डीप नेक वाली इस ड्रेस में अवनीत काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने काफी बढ़िया मेकअप किया हुआ है. साथ ही बालों में ब्लैक चश्मा फंसाया हुआ है. साथ ही उन्होंने घड़ी, ब्रेसलेट और रिंग्स हाथों में पहनी हुई हैं.
अपनी इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए अवनीत कौर ने लिखा, ''जहां आसमान समंदर से जा मिलता है, तुम वहां मिलना मुझे.'' इस पोस्ट पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. फोटोज को लाखों लोगों ने लाइक किया है और उसपर कमेंट भी किया है.
अवनीत कौर के इस पोस्ट पर एक मजेदार कमेंट कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने भी किया है. सुनील ने लिखा, 'नहीं मिलना तो सीधे ही बोल दो ना.' इस कमेंट के जवाब में अवनीत ने लिखा, 'हाहा सर.'
कुछ समय पहले ही अवनीत कौर अपने गोवा वेकेशन से वापस आई हैं. अपने वेकेशन से भी अवनीत कौर ने कई फोटोज शेयर की थीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
जल्द ही अवनीत कौर, एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म का नाम टीकू और शेरू है. इस फिल्म में अवनीत तस्लीम खान उर्फ टीकू का किरदार निभा रही हैं.
इससे पहले अवनीत कौर ने मर्दानी 2 और करीब करीब सिंगल जैसी फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा अवनीत कई सीरियल, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं.
फोटो सोर्स: @avneetkaur_13