गॉर्जियस एक्ट्रेस मौनी रॉय नए साल में अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. शादी की खबरों के बीच मौनी रॉय ने अब अपने सिजलिंग बिकिनी लुक से फैंस का पूरा ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. मौनी की बिकिनी फोटोज पर फैंस फिदा हो रहे हैं.
मौनी रॉय ने स्टनिंग येलो बिकिनी में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कई सारे फोटोज और वीडियो फैंस संग शेयर किए हैं. बिकिनी में मॉनी का गॉर्जियस लुक किसी की भी नींदें उड़ा सकता है.
कुछ फोटोज में मौनी बैठे हुए पोज दे रही हैं, तो कुछ फोटोज और वीडियो में वो लेटकर अपने किलर एटीट्यूड से फैंस के दिलों को घायल कर रही हैं. ग्लॉसी न्यूड मेकअप और ओपन हेयर में मौनी बेहद फ्रेश और स्टनिंग लग रही हैं.
मौनी की इन बिकिनी फोटोज को कुछ ही घंटों के अंदर लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस फायर और हार्ट इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कई टीवी सेलेब्स भी कमेंट सेक्शन में मौनी की जमकर तारीफें कर रहे हैं.
मौनी की तस्वीरें देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि हमेशा की तरह इस बार भी मौनी का बिकिनी लुक ऑन पॉइंट है. मौनी की तस्वीरों ने फैंस को काफी इंप्रेस किया है.
अपने किलर और सिजलिंग लुक्स के अलावा मौनी रॉय इन दिनों अपनी शादी को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं. खबरें हैं कि मौनी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नंबियार संग 27 जनवरी को गोवा में सात फेरे लेंगी.
मौनी गोवा में डेस्टिनेशन बीच वेडिंग करेंगी. रिपोर्ट्स हैं कि मौनी की शादी के लिए फाइव स्टार रिजॉर्ट बुक किया गया है. इन्वाइट्स भी दोस्तों को भेजे जाने लगे हैं. फैंस अब बेसब्री से मौनी को दुल्हन बनते हुए देखना चाहते हैं.
(फोटो क्रेडिट- मौनी रॉय इंस्टाग्राम)