एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर वापस आ गई हैं. उन्होंने 3 जून को ब्रेक लिया था, लेकिन अब सुशांत सिंह राजपूत की डेथ एनिवर्सरी से एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में वो मुंबई की बारिश को एंजॉय करती नजर आईं.
अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ पोज देती भी नजर आईं. अंकिता की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. फोटोज में वो विक्की के हाथ में हाथ डाले दिखीं.
इस दौरान अंकिता ने व्हाइट टॉप- डेनिम जीन्स के साथ रेड कलर का ब्लेजर टीमअप किया था. उन्होंने हाई पोनी भी बनाई थी. वहीं उनके बॉयफ्रेंड विक्की ब्लू टीशर्ट और ग्रीन लोअर में दिखे. दोनों साथ में बारिश का मौसम एंजॉय कर रहे थे.
अंकिता ने इंस्टाग्राम पर तीन फोटोज शेयर की हैं. एक के कैप्शन में उन्होंने लिखा- दूरी मायने नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि दिन के आखिर में तो हम एक ही जगह खड़े होते हैं. विक्की के साथ शेयर की गई फोटो में उन्होंने लिखा- परफेक्ट टुगेदर.
मालूम हो कि लगभग 10 दिन पहले 3 जून को अंकिता ने सोशल मीडिया से टेम्परेरी ब्रेक लिया था. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- ये अलविदा नहीं है, बाद में मिलते हैं.
अंकिता के सोशल मीडिया से ब्रेक लेने पर उन्हें ट्रोल भी किया गया था. अंकिता का सुशांत सिंह राजपूत की पहली डेथ एनिवर्सरी (14 जून) से चंद दिन पहले ऐसा करना कई लोगों को पसंद नहीं आ रहा है.
बता दें कि अंकिता ने शो पवित्र रिश्ता के 12 साल पूरे होने का जश्न मनाया था. वो इंस्टाग्राम पर लाइव गई थीं. उन्होंने सुशांत को लेकर भी बातें की. इसके 2 दिन बाद उन्होंने ब्रेक ले लिया था.
शो पवित्र रिश्ता में अंकिता और सुशांत लीड रोल में थे. इसके अलावा दोनों 6-7 साल रिलेशनशिप में भी रहे. हालांकि फिर दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.