Advertisement

टीवी

अंकिता लोखंडे ने बॉयफ्रेंड से मांगी माफी, स्पेशल पोस्ट में दर्द किया बयां

aajtak.in
  • 02 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST
  • 1/10

अंकिता लोखंडे पिछले काफी समय से सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अपनी राय रखने को लेकर चर्चा में थीं. इस मुश्क‍िल समय में उनके बॉयफ्रेंड व‍िक्की जैन ने भी उनका पूरा साथ निभाया. व‍िक्की के इस सपोर्ट के लिए अब अंकिता का प्यार उमड़ पड़ा है. उन्होंने व‍िक्की के लिए एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है. 
 

  • 2/10

बॉयफ्रेंड व‍िक्की के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो साझा करते हुए अंकिता ने लिखा- 'तुम्हारे लिए मेरी भावनाओं को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. एक चीज जो हम दोनों को एक साथ देखकर मेरे जेहन में आती है वो ये क‍ि मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने तुम्हें मेरी जिंदगी में मेरे दोस्त, पार्टनर और सोलमेट के तौर पर भेजा'. 
 

  • 3/10

'हमेशा मेरा साथ देने के लिए थैंक्यू. मेरी सारी परेशान‍ियों को अपना बनाने के लिए और जब भी मुझे जरूरत थी तब मेरा साथ देने के लिए थैंक्यू. मेरा सपोर्ट सिस्टम बनने के लिए धन्यवाद. सबसे जरूरी थैंक्यू मुझे और मेरी पर‍िस्थ‍ितियों को समझने के लिए'. 
 

Advertisement
  • 4/10

इसी के साथ अंकिता ने पोस्ट में व‍िक्की से एक बात की माफी भी मांगी है. उन्होंने आगे लिखा- 'मेरी वजह से तुम्हें आलोचनाएं सहनी पड़ी जिसके तुम हकदार भी नहीं थे, उसके लिए सॉरी. शब्द कम पड़ जाते हैं पर ये बॉन्ड शानदार है. आई लव यू'. 
 

  • 5/10

सुशांत की मौत के बाद अंकिता अंदर से टूट गई थीं. उस वक्त उन्होंने सुशांत की बहनों को तो हौसला दिया और उनका सहारा व‍िक्की बने. व‍िक्की ने अंकिता की हर बात पर सोशल मीड‍िया के जर‍िए अपनी हामी भरी. 
 

  • 6/10

इस दौरान रिया चक्रवर्ती ने अंकिता के बारे में काफी कुछ कहा भी. रिया ने अंकिता से ये तक कह दिया कि वो सुशांत की विधवा बनकर क्यों रह रही है. रिया के इस तंज पर सुशांत की बहनों ने उसे जवाब द‍िया था. उन्होंने अंकिता से कह दिया कि ऐसे लोगों की बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. 
 

Advertisement
  • 7/10

कुछ समय बाद अंकिता वापस अपनी जिंदगी में लौटीं और इस बार उनका कमबैक शानदार नजर आया. वे आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं. उनके इस अंदाज से फैंस भी खुश हैं. 
 

  • 8/10

लॉकडाउन के दौरान अंकिता ने फैमिली में आए दो सदस्यों से भी फैंस को मिलवाया था. उन्होंने व‍िक्की की बहन के जुड़वां बच्चों संग फोटो शेयर कर यह खुशखबरी दी थी. 
 

  • 9/10

व‍िक्की के साथ अंकिता पहले भी तस्वीरें शेयर करती आई हैं. सेलिब्रेशंस हो या फोटो सेशंस, दोनों की खूबसूरत फोटोज फैंस काफी पसंद करते हैं. 
 

Advertisement
  • 10/10

मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद अंकिता की जिंदगी में व‍िक्की आए थे. व‍िक्की मूल रूप से बिलासपुर के हैं और फिल्मी दुनिया से परे एक बिजनेसमैन हैं.  
 

Photos: Ankita Lokhande Instagram

Advertisement
Advertisement