Advertisement

टीवी

Ankita Lokhande से Shraddha Arya तक, टीवी सितारे जिनके पार्टनर नहीं रखते इंडस्ट्री से ताल्लुक

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST
  • 1/10

टीवी के कई सितारे ऐसे हैं, जिन्हें अपना पार्टनर इंडस्ट्री में मिल गया तो कई ऐसे भी हैं, जिनके पार्टनर का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं. शादी के बाद ये सभी अपने पार्टनर के साथ खुशहाल जीवन बिता रहे हैं. इसमें अंकिता लोखंडे से लेकर श्रद्धा आर्या और रुपाली गांगुली तक का नाम शामिल है. जानिए इस लिस्ट में शामिल होने वाले टीवी एक्टर्स के बारे में...

  • 2/10

'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता लोखंडे का बिजनेसमैन विक्की जैन में अपना प्यार मिला. दोनों ही दिसंबर के महीने में शादी के बंदन में बंधने वाले हैं. 12 से 14 दिसंबर तक शादी की रस्में हैं. दोनों ही साल 2018 से डेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों अक्सर साथ में रोमांटिक फोटोज पोस्ट करते नजर आते हैं. 

  • 3/10

काम्या पंजाबी ने बिजनेसमैन शलभ दांग संग साल 2020 में शादी रचाई. एक बिजनेस ट्रिप के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोस्ती और फिर प्यार हुआ. शादी के लिए शलभ ने काम्या को प्रपोज किया था. 

Advertisement
  • 4/10

राखी सावंत को कौन नहीं जानता? इंडस्ट्री की यह दमदार एंटरटेनर हैं. इन्होंने एनआरआई रितेश संग शादी रचाई है. रितेश बिहार से हैं, लेकिन बेल्जियम में यह अपनी एक मल्टी नेशनल कंपनी चलाते हैं. आजकल दोनों ही टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15' में साथ नजर आ रहे हैं. 

  • 5/10

श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर को शादी रचाई. नेवल ऑफिसर राहुल नागल में इन्हें अपना पार्टनर मिला. दोनों ही पिछले एक साल से डेट कर रहे थे. दोनों की मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी. अब दोनों ही डिस्टेंस शादी में रह रहे हैं. राहुल देश की सेवा के लिए बॉर्डर पर वापसी कर चुके हैं. वहीं, श्रद्धा मुंबई में हैं. 

  • 6/10

रुपाली गांगुली आजकल शो 'अनुपमां' में लीड रोल निभाती नजर आ रही हैं. साल 2013 में इन्होंने बिजनेसमैन अश्विन के वर्मा संग शादी रचाई थी. इनका एक बेटा भी है. रुपाली और अश्विन ने पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया, इसके बाद शादी रचाई. अश्विन एक यूएस कंपनी में वीपी थे. साथ ही यह बतौर ऐड फिल्ममेकर भी रह चुके हैं. 

Advertisement
  • 7/10

सना खान ने शोजबिज की दुनिया को अलविदा कहा और इस्लामिक स्कॉलर अनस सईद संग शादी रचाई. दोनों ही साथ में काफी कुश हैं. साल 2017 से दोनों एक-दूसरे को जानते हैं. सोशल मीडिया पर सना अक्सर अनस संग फोटोज शेयर करती नजर आती हैं. 

  • 8/10

पूजा बनर्जी ने अपने बचपन के दोस्त और नेशनल लेवल स्विमर संदीप सेजवाल संग शादी रचाई है. दोनों की शादी को पांच साल होने को हैं. दोनों ही अपना पहला बेबी एक्स्पेक्ट कर रहे हैं. 

  • 9/10

साल 2020 अगस्त में नीति टेलर ने आर्मी कैप्टन परिश्रित बावा संग शादी रचाई थी. दोनों ही बचपन के दोस्त थे. हाई स्कूल के दौरान इनकी मुलाकात हुई थी. कुछ साल पहले दोनों की मुलाकात दोबारा इंस्टाग्राम पर हुई, तभी से दोनों साथ हैं. 

Advertisement
  • 10/10

'तेरा यार हूं मैं' फेम सायंतनी घोष जल्द ही बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. दोनों पिछले आठ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. 5 दिसंबर को दोनों सात फेरे लेंगे. 

Advertisement
Advertisement