Advertisement

टीवी

सोशल मीडिया सेंसेशन हैं अनु मलिक बेटियां, जानें किस इंडस्ट्री में बनाया मुकाम

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST
  • 1/11

म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक ने बॉलीवुड में कई हिट सॉन्ग्स दिए हैं. अपने टैलेंट से उन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. अनु के सॉन्ग्स आते ही हिट होते दिखाई देते हैं. आज वह एक सफल और कामयाब कंपोजर हैं. इसी के साथ अच्छे पिता भी. आपको बता दें अनु मलिक की 2 बेटियां भी हैं. 

  • 2/11

अनु मलिक की दो बेटियां अदा और अनमोल मलिक हैं. छोटी बेटी अदा फैशन डिजाइनर हैं, जबकि बड़ी बेटी अनमोल सिंगर हैं. दोनों सोशल मीडिया खास एक्टिव नहीं रहतीं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. 

  • 3/11

अनमोल ने बॉलीवुड में अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए संगीत में अपना करियर शुरू किया है, जबकि अदा ने फैशन डिजाइनिंग में हाथ आजमाने के लिए इंडस्ट्री से बाहर कदम रखा.

Advertisement
  • 4/11

अदा मलिक न्यूयॉर्क में फैशन डिजाइनिंग में अपनी पढ़ाई कर रही हैं. आप उनके सोशल मीडिया पर देख सकते हैं उनके डिज़ाइन बॉलीवुड की हर एक्ट्रेस कैरी करना पसंद करती हैं. अपनी इस कला के लिए अदा काफी सुर्खियां बटोरती आती हैं. 

  • 5/11

अदा पहले ही 2016 में न्यूयॉर्क फैशन वीक में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी है. ऐसा लगता है अदा मलिक ने अपने करियर में सही ऑप्शन चुना है. वे एक फैशनिस्ट के नाम से जानी जानती हैं. 

  • 6/11

अनु मलिक की बड़ी बेटी अनमोल मलिक एक सिंगर हैं. वे हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में बड़ी खूबसूरती से गाना गा लेती हैं. अनमोल की प्यारी आवाज किसी को भी अपना दीवाना बनाने के लिए काफी है.

Advertisement
  • 7/11

उनकी पहली खुद की रिलीज मुझे घर आने दो (let me come Home) 2017 को यूट्यूब पर लॉन्च किया गया था, जिसके लिए उन्हें काफी प्यार मिला था. अनमोल की कामयाबी को पूरे देश और दुनिया ने देखा है और सराहा है.
 

  • 8/11

अनमोल की खूबसूरती और क्यूटनेस की काफी चर्चा होती है. सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाली इस सिंगर के चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद है. अनमोल अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस से काफी कनेक्टेड रहती हैं 

  • 9/11

आपको बता दें अनु मलिक इंडियन आइडल में फिर दिखाई दे सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो इस बार गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे. अनु मलिक के साथ-साथ समीर और सिंगर उदित नारायण भी दिखाई देंगे. 

Advertisement
  • 10/11

अनु मलिक शुरुआत से ही इंडियन आइडल का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने इंडियन आइडल के सीजन जज किए हैं. लेकिन सीजन 10 में वे दिखाई नहीं दिए. 

  • 11/11

picture credit: @adamalikworld @anmolmalik5 @anumalikmusic

Advertisement
Advertisement