Advertisement

टीवी

रियल लाइफ में अनुपमां की ऑनस्क्रीन बहू का ग्लैमरस अंदाज, PHOTOS

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST
  • 1/7

अनुपमां फेम एक्ट्रेस निधि शाह कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बात की खबर दी है. निधि शाह, सीरियल अनुपमां में किंजल का किरदार निभा रही हैं. आदर्श बहू के रोल में नजर आने वाली निधि शाह, असल जिंदगी में काफी फैशनेबल हैं. 

  • 2/7

निधि शाह का जन्म 20 अक्टूबर 1998 को हुआ था. उन्होंने स्टार भारत के शो कार्तिक पूर्णिमा से पहचान बनाई थी. इस सीरियल में उन्होंने शनाया का किरदार निभाया था. 

  • 3/7

इसके अलावा उन्होंने तू आशिकी सीरियल में भी काम किया हुआ है. मुंबई की रहने वाली निधि सिंह ने मीठीबाई कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है.

Advertisement
  • 4/7

निधि शाह को बीच से बेहद प्यार है. वह सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं और अपनी छुट्टियों की और अलग-अलग आउटफिट में ली फोटोज को शेयर करती रहती हैं. 

  • 5/7

अनुपमां एक्टर सुधांशु पांडे के साथ निधि की अच्छी दोस्ती है. दोनों साथ में कई फोटोज में नजर आए हैं. हाल ही में दोनों ने एक डांस वीडियो भी शेयर किया था. वैसे निधि शाह डांसिंग में माहिर हैं. 

  • 6/7

निधि शाह ने राम कपूर और साकिब सलीम की फिल्म मेरे डैड की मारुती में कैमियो किया था. इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल जाना न दिल से दूर में साल 2016 में काम किया. ये उनका डेब्यू सीरियल था. 

Advertisement
  • 7/7

निधि शाह एक्टर विक्की कौशल की फैन हैं. हाल ही में दोनों की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद निधि ने फोटो शेयर कर बताया था कि विक्की से मिलकर उनका दिन बन गया है. साथ ही बताया था कि विक्की उनके क्रश हैं. 

फोटोज: @nidz_20 / इंस्टाग्राम

 

Advertisement
Advertisement