टीवी सीरियल अनुमपां लोगों के चहेते सीरियल्स में से एक है. शो लगातार टीआरपी में टॉप पर बना हुआ है. शो ने कई सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. शो की कास्ट को खूब पसंद किया जाता है.
शो में जहां एक तरफ अनुपमां का लीड रोल रुपाली गांगुली प्ले करती हैं वहीं दूसरी तरफ वनराज का रोल सुधांशु पांडे प्ले करते हैं. पिछले कुछ समय से इस बात की चर्चा थी कि सुधांशु के रोल को रिप्लेस किया जाने वाला है. अब इन अफवाहों के बीच सुधांशु पांडे ने शो में अपने रोल के बारे में और अन्य कास्ट संग अपनी एक्वेशन के बारे में बातें की हैं.
हाल ही में इंडिया फोरम्स को दिए इंटरव्यू में सुधांशु ने कहा कि- इस तरह के शोज और फिल्में आइकॉनिक साबित होती हैं. क्योंकि लव ट्राएंगल एक ऐसी रिलेशनशिप है जिसे देखने में लोगों की उत्सुकता बनी रहती है. इस तरह की रिलेशनशिप को लेकर पैदा हुई उलझनें लोगों को रिश्ते के अंजाम के बारे में सोचने पर मजबूर करती हैं और उन्हें कन्फ्यूज करती हैं.
टीवी शोज में ये और भी ज्यादा निखर कर आते है क्योंकि यहां पर आपको तीनों कैरेक्टर्स के इमोशन्स को तसल्ली से दिखाने का स्कोप होता है. जैसे कि लोग वनराज के किरदार को हेट करते हैं. मगर वे दरअसल उसे हेट करना पसंद करते हैं.
जैसे कि आजकल अनुपमां इंडिपेनडेंट वुमन हो गई है तो अब लोग उस किरदार पर सिम्पेथी नहीं जताएंगे. अब लोगों की सहानभूति वनराज की तरफ शिफ्ट हो सकती है. तो यहां पर डाइनेमिक चेंज होते रहते हैं. काश आगे ऐसा हो कि काव्या का किरदार निभाने वाली मदालसा को लेकर भी लोग आगे सिम्पेथी जताने लग जाएं.
रिलेशनशिप के अप्स एंड डाउन्स की वजह से कई बार दर्शकों का किसी एक किरदार की तरफ झुकाव रहता है. वो किरदार कोई भी हो सकता है. बता दें कि पिछले कुछ समय से ऐसी अफवाहें फैल रही थीं कि सुधांशु को वनराज के कैरेक्टर से रिप्लेस किया जाएगा. मगर अभी तक ऐसी किसी भी खबर की पुष्टि नहीं हुई है.
वहीं दूसरी तरफ जिस तरह से वे अपने किरदार को लेकर बात कर रहे हैं उससे तो ऐसा ही लग रहा है कि एक्टर अपने किरदार को काफी पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि कुछ समय पहले ऐसी खबरें भी आई थीं कि शो के लीड स्टार्स रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे के बीच में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और पर्सनल फ्रंट पर भी उनकी बॉन्डिंग पर असर पड़ा है. हालांकि दोनों ही कलाकारों ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया था.
फोटो क्रेडिट- @sudanshu_pandey