Advertisement

टीवी

Bigg Boss 16: जब अर्चना गौतम ने पार की हद, कंटेस्टेंट्स पर किए पर्सनल वार

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST
  • 1/9

रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' हर दिन के साथ नए किस्से और कहानियां लेकर आ रहा है. कोई दिन ऐसा नहीं जा रहा, जहां अकेली अर्चना गौतम कंटेस्टेंट पर पर्सनल कॉमेंट न कर रही हों. या फिर उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े राज न खोल रही हों. अकेली अर्चना गौतम हैं जो शो में नए रिकॉर्ड्स कायम कर रही हैं. अर्चना गौतम न जाने कितने खराब और भद्दे कॉमेंट्स कंटेस्टेंट्स को कर चुकी हैं. 

  • 2/9

हाल ही में हद तब पार हुई, जब अर्चना गौतम ने कंटेस्टेंट विकास की पत्नी के मिसकैरिज की बात लाइव शो में कही. सिर्फ इतना ही नहीं, शिव ठाकरे के इनरवियर के बारे में भी उन्होंने काफी कुछ कहा. आज अर्चना गौतम के उन्हीं पर्सनल कॉमेंट्स पर एक नजर डालते हैं, जिनके बाद घर में हाहाकार मच गया. 

  • 3/9

गोरी नागौरी संग अर्चना गौतम की काफी लड़ाई हुई थी. राशन को लेकर दोनों में कहा-सुनी हुई थी. गोरी ने अर्चना गौतम के रूम से एक ड्रैगनफ्रूट ले लिया था, जिसके बारे में उन्होंने 'साउथ की सनी लियोनी' को नहीं बताया. बस फिर क्या था, अर्चना गौतम का उनपर गुस्सा फूट पड़ा. लड़ाई-झगड़े में अर्चना गौतम ने गोरी को स्लट-शेम किया था. हालांकि, बाद में गोरी ने अपना बयान बदलते हुए अर्चना गौतम की ही साइड ले ली थी. 

Advertisement
  • 4/9

अर्चना गौतम ने सुम्बुल तौकीर को कहा था कि वह क्वीन बनने के लिए काफी अनफिट हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने सुम्बुल के फेस को लेकर भी कुछ खराब कॉमेंट्स किए थे. हालांकि, वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अर्चना गौतम को इसके लिए फटकार भी लगाई थी, लेकिन अर्चना गौतम पर असर नहीं पड़ा. 

  • 5/9

शुरुआती एपिसोड्स में अर्चना गौतम और प्रियंका चहर चौधरी के बीच जबरदस्त दोस्ती देखने को मिली. लेकिन एक्ट्रेस ने प्रियंका को भी नहीं छोड़ा. 'खराब लड़की', 'नाली वाली औरत' और 'किसी के घर की बहू बनने लायक नहीं', जैसे कॉमेंट्स उन्होंने प्रियंका के लिए लड़ाई-झगड़ो में किए. 

  • 6/9

रैपर एमसी स्टैन तक को अर्चना गौतम ने नहीं छोड़ा है. अर्चना गौतम एक दिन गलती से बाथरूम में चली गईं, जहां एमसी स्टैन नहा रहे थे. बाद में सौंदर्या शर्मा और प्रियंका चहर चौधरी संग बात करते हुए उन्होंने एमसी स्टैन की बॉडी का मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा था कि रैपर की बॉडी एक कंकाल की तरह दिखती है. इससे पहले उन्होंने किसी की बॉडी ऐसी नहीं देखी. 

Advertisement
  • 7/9

नए कंटेस्टेंट विकास मानकतला को भी अर्चना गौतम ने बक्शा नहीं. हाल ही में दोनों के बीच जब लड़ाई हुई तो उन्होंने विकास की पत्नी गुंजन वालिया के मिसकैरिज की बात घरवालों के सामने कही जो काफी खराब तरीके से बोली गई. उन्होंने विकास के पिता बनने को लेकर भी कॉमेंट किया, जिसके बाद कंटेस्टेंट का गुस्सा फूटा.

  • 8/9

सिर्फ इतना ही नहीं, अर्चना गौतम ने शिव ठाकरे के इनरवियर को लेकर भी बात कही. कपड़ों पर शिव के इनरवियर थे, जिसके बाद अर्चना गौतम ने कहा कि ऐसा लगता है कि खाली टाइम में यह अपने इनरवियर धोता है और कपड़ों पर सुखा देता है. 

  • 9/9

अर्चना गौतम को 'साउथ की सनी लियोनी' कहा जाता है. शो में एक्ट्रेस ने अपनी काफी पकड़ बनाई हुई है, लेकिन अगर इस तरह भद्दे पर्सनल कॉमेंट्स करके अर्चना गौतम शो में अपना परचम लहराने का सोच रही हैं, तो यह खराब लगता है. शायद उनके फैन्स भी उनकी इस हरकत को पसंद नहीं कर रहे हैं. (Photos- archana gautam instagram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement