Advertisement

टीवी

Arjun Bijlani ने भरा पत्नी की मांग में सिंदूर, Smart Jodi में निकली कपल की बारात

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • 1/8

टीवी के पॉपुलर एक्टर अर्जुन बिजलानी ने रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में अपनी पत्नी संग फिर से शादी की. ये शादी उनके लिए काफी स्पेशल थी. नेशनल टेलीविजन पर अर्जुन बिजलानी ने पत्नी नेहा स्वामी की मांग भरी. इस दौरान कपल एक दूसरे के प्यार में डूबा नजर आया.

  • 2/8

अर्जुन और नेहा ने स्टेज पर सात फेरे भी लिए. अर्जुन बिजलानी ने शादी के बाद चैनल और शो के मेकर्स को थैंक्स कहा. वे कहते हैं-  आप लोगों ने जो ये वीडियो मुझे दिया है यही मेरी शादी का वीडियो होगा. क्योंकि हमारी शादी का वीडियो खो गया है. कभी मिला ही नहीं.
 

  • 3/8

अर्जुन बिजलानी का इतना कहना था कि शो के बाकी कंटेस्टेंट्स ने एक्टर की बारात निकालने का फैसला कर लिया. शो में जमकर मौज मस्ती और धमाल हुआ. ढोल, मंजीरों के साथ अर्जुन बिजलानी की बारात निकली.

Advertisement
  • 4/8

अर्जुन बिजलानी और नेहा की वरमाला हुई. उनकी शादी के दौरान काफी मौज  मस्ती और धमाल हुआ. अर्जुन और नेहा की रियल शादी तो आपने भी नहीं देखी होगी, तो कपल की नेशनल टेलीविजन  पर हुई ये शादी बिल्कुल भी मिस ना करें.

  • 5/8

अर्जुन बिजलानी और नेहा की जोड़ी काफी पसंद की जाती है. दोनों ने 20  मई 2013 में शादी की थी. इस शादी से उनका एक बेटा भी है. जिसका नाम अयान बिजलानी है. अपने बेटे से अर्जुन और नेहा बेहद प्यार करते हैं.
 

  • 6/8

अर्जुन बिजलानी टीवी के हैंडसम हंक हैं. उनपर कई लड़कियां फिदा हैं. पर अर्जुन का दिल तो हमेशा से ही अपनी लेडीलव नेहा के लिए धड़का है. आज भी दोनों जब साथ आते हैं तो उनकी प्यार भरी केमिस्ट्री किसी को भी उनका दीवाना बना दें.

Advertisement
  • 7/8

अर्जुन और नेहा की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. सीरियल स्मार्ट जोड़ी में उनके रिश्ते और शादी के बारे में लोगों को करीब से जानने का मौका मिला है. नेहा और अर्जुन अक्सर सोशल मीडिया पर प्यार का इजहार करते नजर आते हैं.

  • 8/8

Photos: Neha Swami Instagram

Advertisement
Advertisement