Advertisement

टीवी

दुल्हन की तरह सजी गोविंदा की भांजी, सोने के मंगलसूत्र में बना दीया, पति से कनेक्शन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST
  • 1/9

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने धूमधाम से पिछले साल 25 अप्रैल को शादी की थी. बिजनेसमैन दीपक चौहान संग उनकी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. 
 

  • 2/9

कपल की शादी को 11 महीने बीत गए हैं. दोनों मैरिड लाइफ में खुश हैं. 1 महीने का इंतजार और फिर आरती-दीपक पहली सालगिरह को सेलिब्रेट करेंगे.
 

  • 3/9

आरती ने पति संग अपनी रोमांटिक फोटोज को इंस्टा पर शेयर किया है. इसी के साथ जानकारी दी कि उनकी शादी को 11 महीने पूरे हो गए हैं.
 

Advertisement
  • 4/9

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 11 महीने शादी के... वक्त कैसे निकलता है पता ही नहीं चलता. गुरुजी हमें हर बुरी नजर से बचाएं.
 

  • 5/9

तस्वीरों में कपल की केमिस्ट्री जबरदस्त लगी. दीपक यैलो कुर्ता और व्हाइट पायजामे में नजर आए. वहीं आरती पिंक साड़ी, गोल्ड जूलरी में कहर बरपाती दिखीं.
 

  • 6/9

आरती हमेशा की तरह सुंदर लगीं. सिंदूर, बिंदी, मंगलसूत्र, चोकर सेट, चूड़ियां पहनकर उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया. दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखे.
 

Advertisement
  • 7/9

आरती के मंगलसूत्र ने फैंस का ध्यान खींचा. इसमें दीये की शेप का गोल्ड पेंडेट बना है. एक यूजर ने लिखा- ये तो मंगलसूत्र के नाम पर पूरा दीपक ही पहन लिया.
 

  • 8/9

पति संग उनकी इन फोटोज पर फैंस ने प्यार लुटाया है. यूजर्स का कहना है दोनों एडोरेबल कपल हैं. फैंस का कहना है- उनके ये प्यार यूं ही बना रहे. 
 

  • 9/9

(Photos: Arti singh Instagram)
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement