टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने धूमधाम से पिछले साल 25 अप्रैल को शादी की थी. बिजनेसमैन दीपक चौहान संग उनकी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
कपल की शादी को 11 महीने बीत गए हैं. दोनों मैरिड लाइफ में खुश हैं. 1 महीने का इंतजार और फिर आरती-दीपक पहली सालगिरह को सेलिब्रेट करेंगे.
आरती ने पति संग अपनी रोमांटिक फोटोज को इंस्टा पर शेयर किया है. इसी के साथ जानकारी दी कि उनकी शादी को 11 महीने पूरे हो गए हैं.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 11 महीने शादी के... वक्त कैसे निकलता है पता ही नहीं चलता. गुरुजी हमें हर बुरी नजर से बचाएं.
तस्वीरों में कपल की केमिस्ट्री जबरदस्त लगी. दीपक यैलो कुर्ता और व्हाइट पायजामे में नजर आए. वहीं आरती पिंक साड़ी, गोल्ड जूलरी में कहर बरपाती दिखीं.
आरती हमेशा की तरह सुंदर लगीं. सिंदूर, बिंदी, मंगलसूत्र, चोकर सेट, चूड़ियां पहनकर उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया. दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखे.
आरती के मंगलसूत्र ने फैंस का ध्यान खींचा. इसमें दीये की शेप का गोल्ड पेंडेट बना है. एक यूजर ने लिखा- ये तो मंगलसूत्र के नाम पर पूरा दीपक ही पहन लिया.
पति संग उनकी इन फोटोज पर फैंस ने प्यार लुटाया है. यूजर्स का कहना है दोनों एडोरेबल कपल हैं. फैंस का कहना है- उनके ये प्यार यूं ही बना रहे.
(Photos: Arti singh Instagram)