Advertisement

टीवी

AsiManshi Love Story: पहली नजर में Himanshi को देखकर दिल दे बैठे थे Asim Riaz, नेशनल TV पर किया था शादी के लिए प्रपोज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • 1/8

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की खूबसूरत लव स्टोरी की तो दुनिया गवाह है. बिग बॉस 13 में एक दूसरे से पहली बार मिले और एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे. लेकिन ये लव स्टोरी इतनी भी आसान नहीं थी. आसिम और हिमांशी की लव स्टोरी में रोमांस और प्यार के साथ नोक-झोंक और हार्टब्रेक समेत कई इमोशंस फैंस को देखने को मिले.   

  • 2/8

आसिम शो में शुरुआत से थे. लेकिन हिमांशी ने वाइल्ड कार्ड में एंट्री की थी. हिमांशी को पहली बार देखकर ही आसिम उनको अपना दिल दे बैठे थे. लेकिन हिमांशी किसी ओर के साथ रिलेशनशिप में थीं. हिमांशी कई बार शो में आसिम को उनके साथ फ्लर्ट ना करने का भी कहती हुई नजर आई थीं. लेकिन फिर आसिम की अपने लिए शिद्दत और इंटेंस लव देखकर हिमांशी को भी उनसे प्यार हो गया. दोनों एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए नजर आने लगे और जैसे ही हिमांशी और आसिम की फीलिंग्स एक दूसरे के लिए परवान चढ़ीं, उसी बीच हिमांशी शो से बाहर हो गईं. 
 

  • 3/8

एलिमिनेट होते वक्त हिमांशी की आंखों में सिर्फ एक ही तड़प फैंस को दिखी थी और वो थी आसिम से दूर होने की. लेकिन अभी तक हिमांशी आसिम को सिर्फ अपना अच्छा दोस्त ही बताती थीं. 
 

Advertisement
  • 4/8

शो से बाहर जाने के बाद हिमांशी को भी आसिम की याद सताने लगी और उन्हें एहसास हुआ कि वो भी आसिम से बहुत प्यार करती हैं और उनके बिना नहीं रह सकतीं. आसिम से प्यार होने के बाद हिमांशी ने अपना कई सालों पुराना रिश्ता और सगाई तक तोड़ दी थी. 
 

  • 5/8

हिमांशी फैमिली वीक में एक बार फिर बिग बॉस 13 में आसिम को सपोर्ट करने पहुंची थीं. हिमांशी को वापस शो में देखकर आसिम अपनी फीलिंग्स पर कंट्रोल नहीं कर पाए. आसिम ने नेशनल टेलीविजन पर घुटनों के बल बैठकर हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. 
 

  • 6/8

आसिम का प्यार देखकर हिमांशी ने भी शो में सबके सामने आसिम के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार कर दिया और फिर शुरू हुई आसिम और हिमांशी की मोहब्बत की वो खूबसूरत दास्तां, जिसपर पूरा देश अपना दिल हार बैठा. 
 

Advertisement
  • 7/8

बिग बॉस 13 में एक दूसरे के प्यार में डूबे आसिम और हिमांशी आज तक एक दूसरे के साथ हैं. दोनों को अक्सर ही एक दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता है. वेकेशन से भी दोनों की कई रोमांटिक तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. 

  • 8/8

अब इन दिनों लव बर्ड्स आसिम और हिमांशी की शादी की चर्चा जोरों पर हैं. कपल को हाल ही में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के स्टोर पर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद से ही ऐसी चर्चा है कि कपल अपनी शादी की तैयारियां कर रहा है. हालांकि, दोनों शादी कर रहे हैं या नहीं ये तो हिमांशी और आसिम ही बता सकते हैं. लेकिन फैंस दोनों को साथ देखकर काफी खुश हैं.

 

(फोटो क्रेडिट- आसिम रियाज और हिमांशी खुराना इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement