Advertisement

टीवी

9 साल पुराना रिश्ता तोड़ आसिम संग रिश्ते में आई थीं हिमांशी, ऐसी है लवस्टोरी

aajtak.in
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST
  • 1/9

बिग बॉस 13 में कपल बने आसिम रियाज और हिमांशी खुराना अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हिमांशी खुराना और आसिम की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. आसिम रियाज ने बिग बॉस 13 में एंट्री ली थी. इसी रियलिटी शो में हिमांशी ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली थी. यहीं दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हुआ था.

  • 2/9

हालांकि, बिग बॉस में जब हिमांशी आई थी तो वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ कमिटेड थीं. उनकी सगाई हो रखी थीं. वे आसिम को अच्छा दोस्त मानती थीं. लेकिन जब हिमांशी बीच शो से बाहर हुईं तो बॉयफ्रेंड संग उनका 9 साल का रिलेशन खराब होने लगा. और हिमांशी ने बॉयफ्रेंड संग अपने रिश्ते को तोड़ दिया था. 

  • 3/9

इसके बाद हिमांशी ने गेस्ट के तौर पर बिग बॉस में 2-3 दिन के लिए एंट्री ली थी. शो में जब हिमांशी आई तो आसिम संग उनकी इक्वेशन बदल चुकी थी. 
 

Advertisement
  • 4/9

हिमांशी को देखकर आसिम बेहद खुश थें. उन्होंने हिमांशी को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था. हिमांशी ने उन्हें हां तो कर दी थी, हालांकि शादी की बात पर कहा था कि बाहर निकलर सोचेंगे. इसके बाद दोनों कपल बन गए. शो से निकलने के बाद भी दोनों साथ हां. अक्सर उन्हें साथ में देखा जाता है. 

  • 5/9

गुरुवार को उनका नया गाना रिलीज हुआ. गाने का टाइटल है ''अफसोस करोगे".  गाने में आसिम-हिमांशी के कॉलेज में मिलने, प्यार होने और अलग होने की कहानी को दिखाया गया है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. 
 

  • 6/9

ये गाना हिमांशी और आसिम के लिए काफी खास है. दोनों की केमिस्ट्री शानदार है. लेकिन हो सकता है कि फैंस आगे इस लव वर्ड को साथ में किसी प्रोजेक्ट में ना देख पाए. 

Advertisement
  • 7/9

दरअसल, इस गाने से पहले हिमांशी खुराना को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. आसिम रियाज के फैंस ने हिमांशी को काफी ट्रोल किया था. उन्हें काफी कुछ सुनाया था.

  • 8/9

आसिम से दूर रहने के और उसे कंट्रोल ना करने के लिए कहा था. इसके बाद हिमांशी ने लिखा था- सच कोसो दूर है...चलो मैं आज से आसिम से दूर हूं...आखिरी asimanshi प्रोजेक्ट था. एंजॉय. अब ये उनका आखिरी प्रोजेक्ट साथ में या नहीं ये तो आने वाले वक्त में पता चल ही जाएगा. 

  • 9/9

बता दें कि ये हिमांशी और आसिम का साथ में चौथा प्रोजेक्ट है. इससे पहले दोनों कल्ला सोणा, ख्याल रख्या कर और दिल को मैंने दी कसम  म्यूजिक वीडियोज में साथ नजर आए थे. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement