Advertisement

टीवी

अविका गौर से लेकर सुरभि चांदना तक, TV एक्ट्रेस का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST
  • 1/7

पिछले कई सालों में टीवी की एक्ट्रेसेस मेजर ट्रांसफॉर्मेशन से निकली हैं. इनकी पहले और अब की फोटो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनके लुक में कितना बदलाव आया है. मॉडलिंग के दिनों से लेकर आज की करेंट फोटोज आपको सरप्राइज कर देंगी. मंदीरा बेदी से लेकर सारा खान तक के स्टाइल और लुक में ट्रांसफॉरमेशन देख आप सभी चौंक जाएंगे. आइए डालते हैं एक नजर.
picture credit: @ssarakhan  इंस्टाग्राम 

  • 2/7

सुरभि चांदना
नागिन 5 की एक्ट्रेस सुरभि चांदना ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कैमियो रोल के साथ टीवी पर डेब्यू किया था. अपने उस किरदार के लिए उन्होंने फैंस का काफी प्यार बटोरा था और टीवी इंडस्ट्री में भी अपने लिए जगह बनाई. लेकिन सुरभि ने कम समय में अपना बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेशन किया है. उन्होंने अपने लुक्स से लेकर फैशन सेंस तक काफी मेहनत की है, जिसका सबूत इस तस्वीर में देखा जा सकता है. 
picture credit: @officialsurbhic  इंस्टाग्राम 

  • 3/7

माहिरा शर्मा
माहिरा शर्मा को बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट के रूप में देखा गया. जिसके बाद उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग भी हो गई. बता दें एक्ट्रेस ने अपना करियर Y.A.R.O से शुरू किया था. जिसके बाद वे कुंडली भाग्य, नागिन 3 और कुछ अन्य टीवी शो में नजर आईं. पहले की तस्वीरों और अब की फोटोज की तुलना करें तो उनके रंग रूप में काफी बदलाव देखने को मिलता है. आपको बता दें उनकी अदाओं पर उनके फैंस दीवाने है. 
picture credit: @officialmahirasharma  इंस्टाग्राम 

Advertisement
  • 4/7

शमा सिकंदर
इस टीवी एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल 'यह मेरी लाइफ है' से की थी. पहले और अब के इनके लुक में काफी बदलाव देखा जा सकता है. स्टाइलिश लुक के साथ इनकी जॉ लाइन और कर्व्ज बखूबी नजर आते हैं. शमा सिकंदर का ट्रांसफॉर्मेशन सच में कमाल का दिखाई देता है.
picture credit: @shamasikander  इंस्टाग्राम 

  • 5/7

अविका गौर
सीरियल बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अविका गौर अब काफी बड़ी और खूबसूरत हो गई हैं. बाल कलाकार के रूप में शो में अभिनय करने के बाद, अविका ने ससुराल सिमर का में रोली का किरदार निभाया, जिसमें उनका काफी परिवर्तन देखने को मिला. हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपना वजन घटाकर सबको हैरान कर दिया. जिसको लेकर वे काफी चर्चा में बनी रहीं. उनके इंस्टाग्राम पर आप काफी तस्वीरें देख सकते हैं, जिसमें उनको पहचान पाना काफी मुश्किल है. 
picture credit: @avikagor  इंस्टाग्राम 

  • 6/7

रुपाली गांगूली
टीवी के सबसे पसंदीदा शो 'अनुपमां' की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगूली का भी ट्रांसफॉर्मेशन देखने योग्य है. 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में इन्होंने मोनीशा साराभाई का किरदार निभाया था जो काफी पॉपुलर हुआ था. कहना गलत नहीं होगा कि रुपाली गांगूली ग्रेस के साथ उम्र में आगे बढ़ रही हैं.
picture credit: @rupaliganguly  इंस्टाग्राम 

Advertisement
  • 7/7

मंद‍िरा बेदी
मंद‍िरा बेदी ने 1994 में ड्रामा सीरीज शांति से टीवी पर डेब्यू किया था. अभिनेत्री ने इंडस्ट्री में दो दशकों से अधिक की जर्नी तय की है और इस वक्त में उनके अंदर काफी बदलाव देखने को मिला. एक्ट्रेस ने अपने फैशन सेंस में काफी चेंज किया है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वे अब पहले से भी ज्यादा और भी खूबसूरत लगती हैं. आपको बता दें एक्ट्रेस अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान रखती हैं. 
picture credit: @mandirabedi  इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement