एक्ट्रेस अवनीत कौर की ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के बीच वायरल हो रही हैं. अलादीन फेम एक्ट्रेस ने चाहे ये शो छोड़ दिया हो, लेकिन फैंस के बीच कैसे बज क्रिएट करना है ये अवनीत कौर अच्छे से जानती हैं.
अवनीत ने इंस्टा पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें वे ब्लैक कलर की सैटिन ड्रेस में नजर आ रही हैं. अवनीत की इन तस्वीरों की जितनी तारीफ की जाए कम है.
तस्वीरों में अवनीत कौर ब्लैक सैटिन स्लिप ड्रेस में गॉर्जियस लग रही हैं. स्मोकी आईमेकअप, पिंक लिपस्टिक, ओपन हेयर में अवनीत कौर कमाल की खूबसूरत लग रही हैं. फोटोज में अवनीत का कॉन्फिडेंस और स्वैग देखते ही बनता है.
अवनीत कौर की इन तस्वीरों पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. अवनीत कौर की ब्यूटी की लोग तारीफ कर रहे हैं. अवनीत कौर के इस फोटोशूट की कई तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट है. अवनीत की अदाएं भी कमाल की हैं, जिसे देख फैंस इंप्रेस्ड हैं.
अवनती कौर एक्ट्रेस होने के साथ साथ सोशल मीडिया स्टार और परफॉर्मर भी हैं. मल्टी टैलेंटेड अवनीत कौर टीवी शोज, रियलिटी शोज, म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में नजर आती हैं.
अवनीत कौर इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने टीनएजर एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. इंस्टा पर अवनीत कौर के 22.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अवनीत का इंस्टा प्रोफाइल देख उनके स्टाइल और फैशनिस्टा होने के सबूत मिलते हैं.
अवनीत कौर ने 2012 में सीरियल मेरी मां से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद वे सीरियल अलादीन में नजर आई थीं. शो में अवनीत ने प्रिंसेस यास्मिन का रोल प्ले किया था.
शो में अवनीत की उनके को-स्टार सिद्धार्थ निगम संग केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. दोनों के डेट करने की भी खबरें आई थीं. अवनीत कौर टीवी का जाना माना चेहरा हैं. वे कई म्यूजिक वीडियोज में दिखी हैं.
PHOTOS: अवनीत कौर इंस्टाग्राम