टीवी इंडस्ट्री के सबसे फेवरेट कपल में शुमार एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता और एक्ट्रेस बरखा बिष्ट कुछ समय से अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फैंस को कपल गोल्स देने वाली इस जोड़ी के रिश्ते में दरार पड़ने की खबरें जोरों पर हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंगाली एक्ट्रेस ईशा साहा से बढ़ती नजदीकियों के कारण कपल के रिश्तों में दूरियां आ गई हैं.
हालांकि, कुछ समय पहले इंद्रनील ने अपनी शादी में दरार आने की खबर को गलत बताया था. लेकिन नई रिपोर्ट के मुताबिक, इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा बिष्ट दोनों ने अब एक दूसरे से अलग रहना शुरू कर दिया है.
ETimes की एक रिपोर्ट के अनुसार, कपल ने एक दूसरे से ब्रेक लेने का फैसला किया है. सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि इंद्रनील और बरखा के बीच चीजें ठीक नहीं हैं.
सूत्रों ने बताया, "कपल के बीच पिछले 5 महीने से चीजें ठीक नहीं हैं. इंद्रनील अपार्टमेंट छोड़कर चले गए हैं और उसी बिल्डिंग में अपने पैरेंट्स के साथ रह रहे हैं. "
सूत्रों ने यह भी बताया है कि इंद्रनील के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरों ने दोनों के रिश्ते में दूरियां काफी बढ़ा दी हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, बरखा ने सोशल मीडिया से इंद्रनील को अनफॉलो कर दिया है. हालांकि, एक्टर अभी भी अपनी वाइफ को फॉलो करते हैं.
इंद्रनील और बरखा ने साल 2008 में लव मैरिज की थी. इंद्रनील और बरखा पहली बार शो प्यार के दो नाम: एक राधा और एक श्याम के लुक टेस्ट के दौरान मिले थे. शो के खत्म होने तक दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था.
साल 2007 में इंद्रनील ने बरखा को प्रपोज किया और 2008 में दोनों ने शादी कर ली. दोनों ने साथ में शो नच बलिए 5 में भी हिस्सा लिया था.
कपल की एक 9 साल की बेटी भी है, बेटी का नाम Meira है, जो फिलहाल बरखा के साथ रह रही हैं.
फोटो क्रेडिट - @indraneilsengupta