Advertisement

टीवी

बेनफ्शा सूनावाला ने बिकिनी अवतार में शेयर की फोटोज, हुई Viral

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 24 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रहीं बेनफ्शा सूनावाला इन दिनों केरल में अपनी दोस्त के साथ क्वाल‍िटी टाइम बिता रही हैं. उन्होंने केरल में अपनी फ्रेंड के साथ एंजॉय करते हुए बिकिनी सेल्फी शेयर की है. इन फोटोज में बेनफ्शा और उनकी दोस्त अलग-अलग फेस एक्सप्रेशन के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. 

  • 2/8

कलरफुल प्र‍िंटेड स्ट्राइप्ड बिकिनी में बेनफ्शा का सिजलिंग लुक देखा जा सकता है. वहीं उनकी दोस्त भी पोल्का डॉट लग्रीन क्रॉप टॉप और डेन‍िम शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. 
 

  • 3/8

दोनों की इन सेल्फीज में वे बेहद खुश नजर आ रही हैं. इनमें बेनफ्शा अपनी फिगर भी फ्लॉन्ट करती देखी जा सकती हैं.
 

Advertisement
  • 4/8

इससे पहले भी बेनफ्शा ने समंदर किनारे बीच हट से बिकिनी में अपनी फोटोज शेयर की थीं. वे इनमें सनबाथ लेतीं और रिलैक्स करती नजर आईं थी.
 

  • 5/8

इनमें बेनफ्शा काफी ग्लो करती नजर आईं. फोटोज के साथ उन्होंने अपनी खुशी जाह‍िर करते हुए लिखा-'पानी के किनारे एक दिन'.   
 

  • 6/8

बेनफ्शा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखें तो उन्होंने मस्ती करते हुए अपनी और भी ग्लैमरस फोटोज साझा की हैं. इस तस्वीर को शेयर कर बेनफ्शा ने लिखा- 'आयुर्वेद‍िक ट्रीटमेंट और इन प्यारे पेड़ों के लिए'. 
 

Advertisement
  • 7/8

केरल के अलावा बेनफ्शा ने गोवा की वेकेशन फोटोज भी साझा की थी. ऑरेन्ज बिकिनी में उनकी ये फोटो फैंस को बहुत पसंद आई थी. सेलेब्स और दोस्तों ने भी बेनफ्शा के इस पोस्ट पर कमेंट किया था. 
 

  • 8/8

बता दें बेनफ्शा सूनावाला, टीवी एक्टर प्र‍ियांक शर्मा के साथ रिलेशनश‍िप की वजह से भी चर्चा में रह चुकी हैं. उन्होंने सोशल मीड‍िया पर प्र‍ियांक को किस करते हुए अपने रिलेशनश‍िप को ऑफ‍िश‍ियल किया था. 

Photos: @benafshasoonawalla_official 
 

Advertisement
Advertisement