Advertisement

टीवी

ये हैं 'भाबीजी घर पर हैं' के मनमोहन तिवारी की बड़ी बेटी, सोशल मीडिया पर हो रहे चर्चे

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST
  • 1/9

पॉपुलर टीवी शो भाबीजी घर पर हैं में मनमोहन तिवारी का रोल निभाने वाले रोहिताश गौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो दो बेटियों के पिता हैं. उनकी बड़ी बेटी का नाम गिती (Giti) और छोटी बेटी का नाम संजिति (Sanjiti) है.
 

  • 2/9

सोशल मीडिया पर रोहिताश गिती संग अक्सर फोटोज शेयर करते रहते हैं. वो अपनी बेटियों के साथ समय बिताते हैं. हाल ही में उन्होंने बेटियों के साथ डांस करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था. 

  • 3/9

रोहिताश ने 13 मई 2021 को फैमिली फोटो शेयर की थी. फोटो में वो पत्नी रेखा गौर और बेटी के साथ पोज देते दिख रहे हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा- 27 वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन. खूबसूरत पल.
 

Advertisement
  • 4/9


रोहिताश की बड़ी बेटी गिती का फैशन स्टेटमेंट शानदार है. उन्हें डांस करना पसंद है. लॉकडाउन में गिती ने डांस वीडियोज भी बनाने शुरू किए. रोहिताश ने पोस्ट भी शेयर की थी.

  • 5/9

गिती ने TGPC's Catwalk Diva 2019 रहीं. वो Times Fresh Face में सेकंड रनरअप रही थीं. उनके फोटोज किसी बॉलीवुड डीवा से कम नहीं हैं.

  • 6/9

फिलहाल गिती के इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, वो बॉलीवुड फेंटेसीज को यूट्यूब के जरिए पूरा कर रही हैं. गिती के कई फोटोशूट शानदार हैं.
 

Advertisement
  • 7/9

अप्रैल 2021 में गिती का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था. रोहिताश ने सोशल मीडिया पर इसके संबंध में पोस्ट भी शेयर की थी. 

  • 8/9

रोहिताश की छोटी बेटी संजिति भी काफी क्यूट हैं. वो भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और रील्स बनाती हैं. बड़ी बहन की तरह वो भी डांसर हैं.
 

  • 9/9

फोटोज- रोहिताश गौर इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement