बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने शादी कर ली है. ये कोई आपको कहेगा तो यकीनन आप हंसेंगे ही. बोलेंगे कि एक्ट्रेस तो पहले से ही हैप्पिली मैरिड हैं. कहानी में ट्विस्ट ये है कि भाग्यश्री ने दोबारा शादी की है लेकिन वो भी अपने ही पति हिमालय दसानी से.
क्यों हो गए ना एक्साइटेड? भाग्यश्री ने रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी के सेट पर अपने पति हिमालय से फिर से शादी की. दोनों के एक दूसरे को वरमाला पहनाते हुए प्रोमो सामने आया है. खुशियों से भरा ये प्रोमो काफी पसंद किया जा रहा है.
भाग्यश्री ने शादी तो की ही, साथ ही अपनी रियल शादी को लेकर शॉकिंग खुलासा भी किया. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी शादी में दोनों के परिवारवाले शामिल नहीं हुए थे. भाग्यश्री ने ये भी साफ किया कि हिमालय संग उन्होंने भागकर शादी नहीं की थी.
भाग्यश्री कहती हैं- मेरे लिए शादी में कोई नहीं था. ना ही इनके. जब मैंने मम्मी पापा से कहा कि मैं इनसे शादी करना चाहती हूं. तो वो नहीं माने.
''मां बाप के बच्चों के लिए सपने होते हैं लेकिन बच्चों के अपने सपने भी होते हैं. कभी कभी उनके सपने उन्हें जीने देने चाहिए. क्योंकि आखिर में उनकी जिंदगी है जो उन्हें जीनी है.''
भाग्यश्री बोलीं- जो लोग या मीडिया कहते हैं ना कि मैंने भागकर शादी की थी. उससे मुझे बहुत बहुत ज्यादा गुस्सा आता है. क्योंकि मैंने भागकर शादी नहीं की थी.
भाग्यश्री और हिमालय की शादी का ये किस्सा जानने के बाद वहां मौजूद सभी सेलेब्स की आंखें नम थीं. सभी कंटेस्टेंट्स भाग्यश्री की बातों से कनेक्ट कर पा रहे थे. तभी तो उन सभी की आंखों में आंसू थे.
भाग्यश्री और हिमालय की जोड़ी को शो स्मार्ट जोड़ी में काफी पसंद किया जा रहा है. खबरों की मानें तो वे शो की हाईएस्ट पेड जोड़ी है. वे एक एपिसोड के 10 लाख चार्ज कर रहे हैं.
आपको कैसी लगती है हिमालय और भाग्यश्री की जोड़ी, हमें भी बताएं.
PHOTOS: Bhagyashree Instagram