बिग बॉस से एविक्ट हो चुकीं जैस्मिन भसीन अब बेहतरीन मूड में नजर आ रही हैं. एविक्शन के दौरान बुरी तरह टूटी जैस्मिन अब एन्जॉय कर रही हैं. वे अपने खास दोस्तों संग पार्टी कर रही हैं.
जैस्मिन ने अपने खास दोस्त भारती सिंह और पुनीत पाठक संग पार्टी की है. जश्न में भारती के पति हर्ष लिंबाचिया और पुनीत की पत्नी निधि भी शामिल दिखे. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो गई हैं.
मालूम चला है कि बिग बॉस से एविक्ट होने के बाद जैस्मिन ने सबसे पहले पुनीत से ही मुलाकात की. वे कोरियोग्राफर की शादी में शामिल नहीं हो पाई थीं. ऐसे में अब वे पार्टी के मूड में दिख ही हैं.
जैस्मिन ने भारती और अन्य दोस्तों संग जुहू के Estell रेस्टोरेंट में जमकर पार्टी की. वहां उन्होंने डिनर कर काफी क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. वायरल फोटोज में भी सभी की खुशी देखते ही बन रही है.
तस्वीरों में सभी ने कैजुअल आउटफिट पहन रखा है. एक तरफ जैस्मिन वाइट टॉप में स्टाइलिश लग रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ भारती भी ब्लैक टॉप में जंच रही हैं.
मालूम हो कि जैस्मिन और भारती की दोस्ती काफी पुरानी है. शो खतरा-खतरा-खतरा में दोनों को कई मौकों पर साथ में देखा गया था. वहीं जैस्मिन, हर्ष लिंबाचिया को भी अपना करीबी दोस्त मानती हैं. खतरों के खिलाड़ी में उनकी हर्ष संग बेहतरीन जुगलबंदी दिखी थी.
Photo Credit- Yogen Shah
वैसे अली गोनी भी पुनीत पाठक और भारती संग स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते हैं. जब पुनीत की शादी फिक्स हुई थी, उस समय अली ने भी सोशल मीडिया के जरिए निधि का स्वागत किया था.
बिग बॉस गेम की बात करें तो अली, जैस्मिन के जाने से टूटे जरूर हैं, लेकिन वे धीरे-धीरे ही सही वापसी कर रहे हैं. वे अपने आप को मजबूत बना गेम के फिनाले तक जाने की कोशिश में लगे हैं.