भोजपुरी क्वीन मोनालिसा अपनी ग्लैमरस आदाओं से अक्सर लोगों का दिल घायल करती दिखती हैं. मोनालिसा का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोलता है. फिर चाहे वो उनकी तस्वीरें हों या डांस वीडियो.
भोजपुरी इंडस्ट्री में जगह बनाने के साथ-साथ मोनालिसा टेलीविजन जगत में भी अच्छी पहचान बना चुकी हैं. बीते कुछ सालों में उनमें गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है.
ये ट्रांसफॉर्मेशन का ही कमाल है, जो देखते ही देखते उनकी हर सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से शेयर होने लगती है. इसी तरह एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर धमाकेदार तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीर में मोनालिसा बिकिनी पहने पूल किनारे बैठी नजर आ रही हैं. ऑलिव कलर की बिकिनी में वो जिस अंदाज में बैठी हुई हैं, Uff... ये नजारा देखने वाला है. मतलब क्या कमाल का पोज दिया है.
वहीं दूसरी तस्वीर में वो अपनी अंखियों का जादू चलाती दिख रही हैं. मोनालिसा का ग्लैमरस अदांज देखने के बाद बस दिल धक... धक... धक... होने लगा है. यकीन है कि इस वक्त आपका दिल भी कंट्रोल में नहीं होगा.
तस्वीर शेयर करते हुए मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा है कि लवली लेजी संडे. सच कहें, तो एक्ट्रेस की तस्वीरों ने सबके लेजी संडे को फ्रेशिंग संडे बना दिया है. सच बताना ऐसा है न?
एक बात माननी पड़ेगी कि मोनालिसा साड़ी पहने या बिकिनी, हर चीज में उनकी खूबसूरती और पर्सनैल्टी निखर कर सामने आती हैं. मोनालिसा को अपने फैंस को खुश करना बहुत अच्छे से आता है और उनकी यही अदा सबको खूब पसंद है.
PHOTOS: Monalisa Instagram