Advertisement

टीवी

सलमान खान के शो बिग बॉस में होगी भोजपुरी स्टार आम्रपाली की एंट्री, ऐसी है चर्चा

aajtak.in
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST
  • 1/10

बिग बॉस के पिछले सीजन ने दर्शकों के बीच जबरदस्त पॉपुलैरिटी हास‍िल की थी. इस बार भी बिग बॉस 14 के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे हैं. शो में कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा धीरे-धीरे लोगों को सरप्राइज कर रहा है. इस बीच बिग बॉस के शो में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव, निरहुआ (दिनेश लाल यादव), मनोज तिवारी समेत अन्य स्टार्स के बाद अब चर्चा है कि शो में भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे नजर आने वाली हैं. 

  • 2/10

भोजपुरी सिनेमा की इस फेमस हस्ती के शो में आने से मनोरंजन के लेवल का अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आम्रपाली, बिग बॉस सीजन 14 का हिस्सा बनने वाली हैं. उन्हें शो ऑफर किया गया है. 
 

  • 3/10

हालांकि अभी इस खबर की पुष्ट‍ि नहीं हुई है. बिग बॉस या आम्रपाली की ओर से इस चर्चा पर कोई ऑफिश‍ियल मुहर नहीं लगाई गई है. लेक‍िन अगर सच में ऐसा है तो आम्रपाली के लिए यह किसी सपने से कम नहीं होगा. 
 

Advertisement
  • 4/10

दरअसल, आम्रपाली, सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं. इस शो के जर‍िए अगर उन्हें सलमान से रुबरू होने का मौका मिलता है तो वे भला इसके लिए कैसे तैयार नहीं होंगी. 
 

  • 5/10

आम्रपाली ने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. उन्होंने सलमान से शादी की इच्छा भी जताई थी. इस बात को भी ध्यान में रखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि आम्रपाली का शो में आना तय है.
 

  • 6/10

मालूम हो कि आम्रपाली से पहले बिग बॉस में कई भोजपुरी स्टार्स आ चुके हैं. इनमें खेसारी, निरहुआ, मनोज तिवारी, संभावना सेठ, मोनालिसा, दीपक ठाकुर का नाम शामिल है. आम्रपाली के आने से शो के लिए रीजनल सिने प्रेमियों का लगाव भी बढ़ सकता है. 
 

Advertisement
  • 7/10

आम्रपाली यूपी, बिहार में काफी फेमस स्टार हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने अपने एक्ट‍िंग कर‍ियर की शुरुआत हिंदी टीवी सीरियल रहना है तेरी पलकों की छांव में से की थी. इसके बाद वे मायका, सात फेरे और मेरा नाम करेगी रोशन शोज में भी नजर आ चुकी हैं. 
 

  • 8/10

अपने टीवी कर‍ियर के दौरान उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री से फिल्मों के ऑफर्स मिले, जिसके बाद उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में किस्मत आजमाई. वहां उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी हास‍िल की है. 
 

  • 9/10

बात करें बिग बॉस 14 की, तो अब तक निया शर्मा, पव‍ित्र पुनिया, नैना सिंह, आकांक्षा पुरी, आमिर अली और श‍िविन नारंग के शो का हिस्सा होने की बात सामने आई है. शो में इस बार सेलिब्रिटीज के अलावा कॉमनर्स भी होंगे. 

Advertisement
  • 10/10

बिग बॉस 14 को इस सितंबर शुरू किया जाना था, लेक‍िन सेट के टूटने की वजह से इसमें देरी हो गई.

(Photos: Instagram)  

Advertisement
Advertisement