Advertisement

टीवी

सुर्खियों में रहे स्वामी ओम के विवादित बयान, बिग बॉस से सलमान ने किया था बाहर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम का निधन हो गया है. वो 64 साल के थे. स्वामी ऑफ दिल्ली के अंकुर विहार रोहिणी इलाके में रहते थे. आज उनका अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर किया गया. बता दें कि बिग बॉस के दौरान स्वामी ओम  ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. वो कई बार विवादों में भी आ चुके हैं. जानते हैं स्वामी ओम से जुड़े विवाद.

  • 2/8

2017 में एक महिला ने स्वामी ओम पर आरोप लगाया था कि स्वामी ओम और उनके सहयोगी ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी. महिला ने यह भी कहा था कि उनके कपड़े फाड़ दिए गए और दोनों ने रेप की कोशिश भी की. स्वामी ओम पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर किया गया था.

  • 3/8


इसके अलावा स्वामी ओम ने एक वीडियो में कहा था कि उत्तराखंड में भूकंप इसलिए आया है क्योंकि बिग बॉस में उनके साथ खराब व्यवहार किया गया. स्वामी ने कहा- मेरे शिव भक्त होने की वजह से सोमवार को धरती हिली. भगवान शिव इस बात से नाराज हैं कि 'बिग बॉस' में लोगों ने उनके साथ खराब व्यवहार किया.   

Advertisement
  • 4/8


स्वामी ओम को एक टीवी न्यूज शो में बुलाया गया था. लेकिन यहां चीजें खराब हो गईं. एंकर स्वामी से रियलिटी शो बिग बॉस को लेकर सवाल पूछ रहा था. तभी स्वामी का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने एंकर के ऊपर पानी फेंक दिया.   
 

  • 5/8


इसके अलावा एक न्यूज शो के दौरान स्वामी ओम दर्शकों के बीच बैठी एक महिला के साथ बहस में उलझ गए. बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि महिला और स्वामी ओम के बीच हाथापाई हो गई जिसके बाद शो के एंकर ने आकर बीच-बचाव किया.   
 

  • 6/8


बिग बॉस में स्वामी ने कई बयान दिए, जिन्हें लेकर खूब विवाद हुए. यहां तक कि उन्होंने सलमान को आईएसआई एजेंट तक बता दिया था.  बता दें कि स्वामी ओम को शो के बीच से बाहर कर दिया गया था.
 

Advertisement
  • 7/8


इसके अलावा स्वामी ओम ने एक इंटरव्यू में यहां तक कह दिया कि उन्होंने सलमान खान को थप्पड़ मारा है. उन्होंने कहा, 'सलमान ने मुझे कहा कि मैं थप्पड़ मारूंगा, दाऊद और हफीज मेरे दोस्त हैं तो मैंने सलमान को थप्पड़ मारा.'  जब उनसे पूछा गया कि इसका फुटेज कहां है. इस पर बाबा ने कहा, 'टीवी में ये सब नहीं दिखाया जाता. स्मोकिंग रुम में कैमरा नहीं होता. मैंने सलमान को जोर से थप्पड़ मारा.'  

  • 8/8


बिग बॉस के एक टास्क के दौरान स्वामी ओम बाथरूम इस्तेमाल करना चाहते थे, लेकिन मनवीर ने उनसे 100 रुपए मांगे. इसके बाद स्वामी ने एक मग में ही पेशाब कर दिया. इसके बाद वह बिना हाथ थोए किचेन के सामानों को भी टच करने लगे थे. इसे लेकर खूब हंगामा हुआ था.
 

Advertisement
Advertisement