Advertisement

टीवी

दिशा पाटनी संग एड में नजर आएंगे आसिम रियाज! ऐसे बदल गई जिंदगी

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST
  • 1/11

बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद से ही आसिम रियाज ने काफी सुर्खियां बटोरी. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि बिग बॉस 13 के रनर उप आसिम रियाज ने एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ टीवी कमर्शियल का हिस्सा बन सकते हैं. 

  • 2/11

आसिम ने बिग बॉस के बाद से ही काफी लंबी जर्नी तय की है. आसिम के काम को देखा जाए तो वे सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं, लेकिन अपने काम को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं. 
 

  • 3/11

बता दें कि आसिम और दिशा का ये ऐड शूट होने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों ही एक्टर अपनी फिटनेस को लेकर काफी समझ रखते हैं. तो ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर ये स्पोर्ट्स या हेल्थ में से किस ब्रांड को लेकर होगा या फिर दोनों ही दर्शकों को कुछ सरप्राइज दे सकते हैं. कुछ सूत्रों की मानें तो आसिम और दिशा, सलमान की फिल्म राधे में एक डांस में दिखाई दे सकते हैं. 

Advertisement
  • 4/11

साल 2020 में आसिम इंटरनेशनल रैपर DJ Snake के साथ पार्टी करते नजर आए थे. दोनों ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसके अलावा आसिम ने बिग बॉस 13 के सेट पर कई बार अपनी रैपिंग स्किल्स दर्शकों को दिखाई है. 

  • 5/11

अपनी इस जर्नी के दौरान आसिम ने मुंबई में एक सी फेस फ्लैट भी खरीद लिया है, जिसे देख उनके माता-पिता और फैंस उनपर काफी गर्व महसूस करते हैं. उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके घर की एक वीडियो भी शेयर की थी. 
 

  • 6/11

27 साल के आसिम रियाज ने घर के साथ-साथ BMW स्पोर्ट्स कार भी खरीदी थी. उन्होंने अपनी इस कार को ड्रीम कार बताया था. पिक्चर में देख सकते हैं आसिम अपनी कार के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
  • 7/11

बिग बॉस 13 के बाद से ही आसिम खूब सारी म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बने हैं और उनके गाने काफी हिट रहे. उनके फैंस उनकी लेडीलव हिमांशी खुराना के साथ किए म्यूजिक वीडियो को काफी पसंद करते हैं. 

  • 8/11

बिग बॉस के बाहर आने के बाद आसिम, जैकलीन फर्नांडिस संग एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे. ये म्यूजिक वीडियो एक होली सॉन्ग पर बेस्ड था. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया था. 

  • 9/11

आसिम रियाज अक्सर बड़े इवेंट्स में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर बुलाए जाते हैं. इन इवेंट्स में स्टोर लांच से लेकर और भी कई इवेंट्स शामिल है. वे अक्सर अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हैं. 

Advertisement
  • 10/11

फिटनेस के प्रति अपने प्यार को लेकर आसिम के पास कई फिटनेस ब्रांड की इंडोर्समेंट भी आती रहती है, जिसे वे अपने सोशल मीडिया पर प्रमोट करते रहते हैं. वे अपने यंग फैंस को फिट और हेल्दी रहने के लिए इंस्पायर करते हैं. 

  • 11/11

picture credit: @asimriaz77.official  इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement