देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस की ये भी एक प्रथा रही है कि कई मौकों पर होस्ट सलमान खान को ही निशाने पर लिया जाता है. कभी उन्हें पक्षपात करने वाला बता देते हैं, तो कभी उनके गुस्से पर सवाल उठ जाते हैं.
इस सीजन भी कई मौकों पर ऐसा होता दिख गया है. अब एक्टर अली गोनी की बहन ने भी सलमान खान के जजमेंट पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर सलमान पर तंज कसा है.
अली की बहन को इस बात की नाराजगी है कि सलमान ने जैस्मिन और अली को तो वीकेंड का वार पर काफी कुछ सुना दिया, लेकिन राखी को लगातार बचाते रहे.
ट्वीट में लिखा है- सलमान जी ने कहा था कि वे पूरा एपिसोड देखते हैं. जब राखी ऊटपटांग बोल रही थीं, तब शायद उनके टीवी कनेक्शन में दिकक्त होगी. वो पार्ट मिस हो गया होगा. आप मजबूत रहें अली और जैस्मिन.
अब सीधे सलमान खान पर ही सवाल खड़े कर देना अपने आप में कई दूसरे सवाल खड़े करता है. हाल ही में हुए वीकेंड का वार में सलमान के गुस्से की वजह से लोगों की राय बंट गई है.
एक तरफ कई लोगों की नजर में सलमान ने ठीक समय में हस्तक्षेप कर जैस्मिन को आईना दिखा दिया है, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनकी नजरों में सलमान, राखी की तरफ ज्यादा ही नरम पड़ रहे हैं.
मालूम हो कि पिछले वीकेंड का वार पर सलमान खान ने जैस्मिन से लेकर रूबीना तक , हर उस कंटेस्टेंट की बैंड बजाई थी जिन्होंने राखी सावंत को घर में घेरने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा था कि सभी एक ग्रुप बन राखी पर हमला कर रहे हैं.
सलमान ने जैस्मिन पर भी गुस्सा निकाला था क्योंकि उन्होंने लगातार राखी की नाक को लेकर निजी टिप्पणी की थी. लेकिन सलमान का यही गुस्सा अली गोनी की बहन को रास नहीं आया और उन्होंने ऐसा ट्वीट कर दिया.