बिग बॉस 14 में जब से अर्शी खान ने एंट्री ली है, सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी हुई हैं. वो हर किसी से सीधे भिड़ जा रही हैं. हर बात पर स्टैंड ले रही हैं. उनकी वजह से विकास गुप्ता का घर से निष्कासन तक हो गया. मंगलवार के एपिसोड में अर्शी खान अली गोनी से सीधे टक्कर ले लेती हैं. दोनों के बीच खूब जमकर लड़ाई होती है.
अर्शी खान, एजाज से कहती हैं कि अली कह रहा है कि दो लोगों के जाने से अफसोस नहीं होगा, एक है अर्शी खान और दूसरे एजाज खान. बाकी लोगों के जाने का अफसोस होगा.
वहीं अली बोलते हैं मैं जो बोलूंगा वो मुंह पर बोलूंगा, तुम्हारी तरह पीठ पीछे बाते नहीं करूंगा. खाओ और वजन बढ़ाओ.
इस पर अर्शी बोलती हैं अगर वजन बढ़ाएंगे भी तो आपको क्या दिक्कत है. आप बॉडी शेमिंग नहीं कर सकते. इस पर अली बोलते हैं मेरा मतलब है कि दिमाग का नजन बढ़ाओ. अर्शी बोलती हैं मैं आपके साथ मजाक कर रही थी. आप बॉडी शेमिंग नहीं कर सकते हैं. आपने बोला खाओ और वजन बढ़ाओ.
अली कहते हैं कि मैंने दिमाग के वजन की बात की थी. अर्शी रिएक्ट करते हुए कहती हैं आपने दिमाग नहीं बोला. हम कितना भी वजन बढ़ाएं आपको फर्क नहीं पड़ना चाहिए. कभी भी बॉडी शेमिंग मत करना.
इस पर अली कहते हैं 'आप एजाज से मेरे बारे में झूठ क्यों बोल रही थीं. मैंने बॉडी शेमिंग नहीं की. ये जाकर विकास गुप्ता के साथ करना. मेरे साथ नहीं. झूठी हरकतें उधर जाकर करिए. झूठे इंसान. कुछ भी बोलती हो. पागल हो. मैं आपके लिए खड़ा रहा और आप झूठ बोल रही हो.'
'सुबह से यहां से वहां घूम रही हो, मुद्दे के लिए. जनता पागल नहीं है. मैं आप से बहुत प्यार से बोल रहा हूं. मेरे साथ ये घटिया हरकत मत करना.'
दोनों के बीच काफी समय तक बहस चलती है. अर्शी आखिर में कहती हैं कि आप बॉडी शेमिंग नहीं कर सकते बस. बाकी कुछ भी कहिए.