देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में कब क्या हो जाए, ये प्रिडिक्ट करना काफी मुश्किल रहता है. कभी कंटेस्टेंट अपने बयानों से हंसा जाते हैं तो कभी तो हैरत में भी डाल जाते हैं.
इस समय जैस्मिन भसीन का एक बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है. एक्ट्रेस की अली गोनी के प्रति अलग ही लेवल पर दीवानगी देखने को मिल रही है. जैस्मिन, अली के लिए कुछ भी करने को तैयार दिख रही हैं.
वे कहती सुनाई दे रही हैं कि वे बिग बॉस से खुद को बाहर करवा सकती हैं. वे कलर्स के साथ साइन किया गया कॉन्ट्रैक्ट भी तोड़ने को तैयार दिख रही हैं.
एक्ट्रेस कह रही हैं- अली तुम ऐसा मत बोलो, मैं खुद ही इस शो से वोलंटिरियली एग्जिट कर जाउंगी. बैंक से 2 करोड़ का लोन लेकर उन्हें चुका दूंगी. जब जैस्मिन ये सब बोल रही थीं, तब राहुल और अली काफी हंस रहे थे.
अब मालूम हो कि जैस्मिन को इतना कुछ इसलिए कहना पड़ रहा है क्योंकि उनके माता-पिता ने बिग बॉस में एंट्री लेते ही एक्ट्रेस को अकेले खेलने की नसीहत दी है. वहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि अली की वजह से उनकी पर्सनालिटी दब रही है.
ये सब सुन अली गोनी थोड़े निराश नजर आते हैं और वे राहुल को कहते हैं कि उन्हें शादी के बारे में फिर सोचना पड़ेगा. वहीं दूसरी तरफ जैस्मिन लगातार अली को समझाती रहीं कि उनके माता-पिता का ये मतलब नहीं था.
लेकिन मन से दुखी अली, जैस्मिन को कहते हैं कि वे शो छोड़ना चाहते हैं. उनकी नजरों में ऐसा करते ही जैस्मिन का गेम सुधर जाएगा. वे अच्छे से गेम में दिख पाएंगी.
अली के इस बयान के बाद ही जैस्मिन 2 करोड़ वाली बात कह जाती हैं. उनके मुताबिक वे इस गेम में सिर्फ अली की वजह से टिकी हुई हैं. वे अली को अपनी असली ताकत बता रही हैं.
Photo Credit- Jasmin Instagram