Advertisement

टीवी

बिग बॉस: फूट-फूट कर रोईं अर्शी खान, बोलीं-घरवाले मुझे विकास संग फंसा रहे

aajtak.in
  • 24 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST
  • 1/8

बिग बॉस सीजन 14 में पुरारे कंटेस्टेंट्स को छोड़ अब सारी नजरें दो चैलेंजर्स पर जा टिकी हैं. विकास गुप्ता और अर्शी खान का पंगा अलग ही लेवल पर जाता दिख रहा है. इस समय सोशल मीडिया पर शो का एक प्रोमो वायरल हो गया है.

  • 2/8

प्रोमो में पहली बार अर्शी खान फूट-फूट कर रोती दिख रही हैं. वे बुरी तरह टूट गई हैं और घरवालों पर अपना गुस्सा निकाल रही हैं. उनकी नजरों में घर के कुछ सदस्य उन्हें जानबूझकर विकास संग फंसा रहे हैं.

  • 3/8

अर्शी मानती हैं कि उन गलतफहमियों की वजह से ही उनकी विकास संग तकरार इतनी ज्यादा बढ़ गई है और मुसीबतें भी बढ़ती जा रही हैं. प्रोमो में विकास भी अर्शी से पूछते दिख रहे हैं- आप क्यों रो रही हैं.
 

Advertisement
  • 4/8

मालूम हो कि ये सारा इमोशनल ड्रामा कैप्टेंसी टास्क के दौरान होता दिखता है. दरअसल इस समय अर्शी खान के हाथ में सारी पॉवर है. उनके फैसले पर ही ये निर्भर करने वाला है कि घर का नया कैप्टन विकास बनेंगे या फिर राहुल वैद्य.

  • 5/8

उस टास्क के बीच में ही अर्शी खान का इमोशनल ब्रेकडाउन होता है और वे रोने लगती हैं. लेकिन इस सब से विकास नहीं पिघलते हैं और साफ कर देते हैं कि वे जीतने के लिए कुछ भी करेंगे.

  • 6/8

वैसे इस प्रोमो से तो ये साफ नहीं हो रहा है कि घर का नया कैप्टन कौन बनेगा, लेकिन खबरी के मुताबिक अर्शी ने विकास गुप्ता के हक में फैसला सुना दिया है. विकास घर के नए कैप्टन बन चुके हैं.

Advertisement
  • 7/8

अगर ऐसा होता है तो घर में रिश्तों के समीकरण फिर पलटी मारते दिखेंगे. जो अर्शी अभी फूट-फूट कर रो रही हैं, शायद अब वे विकास संग अपने बिगड़े रिश्तों को फिर सुधारना चाहती हैं.

  • 8/8

वहीं विकास के लिए दोबारा एंट्री लेते ही कैप्टन बनना एक बड़ी जीत साबित हो सकता है. ये उनकी मास्टरमाइंड वाली छवि को भी मजबूत करने वाला है और गेम में कई नाटकीय मोड़ भी लाने वाला है.
 

Credit- Vikas and Arshi Instagram

Advertisement
Advertisement