Advertisement

टीवी

बिग बॉस 14: सिद्धार्थ आए, शहनाज की भी हुई एंट्री, फिर आसिम ने क्यों किया मना?

aajtak.in
  • 27 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST
  • 1/8

बिग बॉस 13 के जरिए लोकप्रियता के शिखर पर चढ़ने वाले आसिम रियाज को सीजन 14 में ना देखकर कई फैन्स मायूस हैं. जब सीजन 14 में सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर गौहर खान तक सभी की एंट्री हो चुकी है, ऐसे में आसिम को काफी मिस किया जा रहा है.

  • 2/8

आसिम रियाज को ऑफर तो कई बार दिए गए थे, लेकिन बताया गया कि एक्टर ने खुद ही आने से मना कर दिया. अब आसिम ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में इस बारे में विस्तार से बताया है.
 

  • 3/8

आसिम की नजरों में वे बिग बॉस 14 में आने को तैयार नहीं थे. वे इतने दिन एक घर में रहकर नहीं गुजारना चाहते थे. वे कहते हैं- ये सच है कि मुझे ऑफर मिला था. मुझे उस घर में 140 दिन बिताने थे. ये काफी लंबा समय है.
 

Advertisement
  • 4/8

वे आगे कहते हैं- उस समय मैं तो बस रीकवर कर ही रहा था, आप पर काफी असर पड़ता है, बस मेरे दिमाग में कुछ ख्याल आया और मैंने अभी शो का हिस्सा ना बनने का फैसला ले लिया.

  • 5/8

लेकिन आसिम के फैन्स के लिए एक गुड न्यूज भी है. एक्टर ने उस समय जरूर मना किया लेकिन अब वे आने का मन बना रहे हैं. अगर शो की तरफ से उन्हें दोबारा अप्रोच किया जाता है, तो वे शो का हिस्सा बन सकते हैं.

  • 6/8

इस बारे में आसिम ने बताया है- वो टाइम ठीक नहीं था. मैं अपनी लाइफ में अच्छा कर रहा हूं. लेकिन अगर अब मुझे मौका मिल जाए तो मैं जाने को तैयार हूं. उस समय तैयार नहीं था.

Advertisement
  • 7/8

वैसे आसिम रियाज के करियर की बात करें तो बिग बॉस के बाद से वे कई सारी म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुके हैं. वे अपनी फिटनेस की वजह से सुर्खियों में रहते हैं.

  • 8/8

आसिम की लव लाइफ भी उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रेंड करवा देती है. उनकी हिमांशी खुराना संग केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती है. ये अलग बात है कि बीते कुछ दिनों से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच सब कुछ ऑल इज वेल नहीं है.
 

Photo Credit- Asim Instagram

Advertisement
Advertisement