देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में लड़ाई-झगड़े तो काफी होते दिख जाते हैं, लेकिन दिक्कत तब आती है जब ये विवाद कानूनी पचड़ों में फंसते हैं. इस समय विकास गुप्ता और अर्शी खान के बीच कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है.
ऐसी खबरें हैं कि अर्शी का परिवार विकास के खिलाफ मानहानि का केस ठोकेगा. इस समय एक्ट्रेस का परिवार इस बात से खासा खफा है कि विकास लगातार शो पर अर्शी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
मालूम हो कि ये सारा विवाद विकास और उनकी मां शारदा से जुड़ा हुआ है. विकास का आरोप है कि अर्शी ने उनकी मां को लेकर उन्हें लगातार ब्लैकमेल किया है.
अर्शी जरूर इसे झूठ बताती हैं, लेकिन विकास ने घर में इसे एक बड़ा मुद्दा बना लिया है. अब अर्शी के परिवार ने इसके खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी की है. एक न्यूज पोर्टल को बताया गया है कि उनका परिवार विकास के खिलाफ मानहानि केस करेगा.
कहा गया है- ये सच है कि अर्शी की विकास से बातचीत हुआ करती थी, लेकिन कभी भी ब्लैकमेल नहीं किया गया. हम विकास पर मानहानि केस ठोकने पर विचार कर रहे हैं.
बताया ये भी गया है कि अर्शी का परिवार इन कानूनी पचड़ों के बारे में ज्यादा नहीं जानता है, ऐसे में ये केस उनकी लीगल टीम संभालने जा रही है और सारे बयान भी उन्हीं की तरफ से जारी किए जाएंगे.
वैसे विकास गुप्ता के साथ इस समय कई विवाद जुड़ चुके हैं. उन्होंने खुद अपनी मां संग खराब रिश्तों के बारे में विस्तार से बताया है. उनके मुताबिक वे कर्ज में डूब गए थे. वे अपनी मां का खर्चा नहीं उठा पा रहे थे. इसी वजह से उन्होंने अपनी मां को घर से जाने के लिए भी कहा था.
गेम की बात करें तो अभी विकास गुप्ता मजबूती से खेलते दिखाई दे रहे हैं. कहा जा रहा है कि शेफाली बग्गा भी उनकी कनेक्शन बन घर में एंट्री ले सकती हैं.
Photo Credit- Vikas and Arshi Instagram