Advertisement

टीवी

कश्मीर रवाना हुए बिग बॉस कंटेस्टेंट अली-जैस्मिन! खास जश्न की है तैयारी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • 1/9

बिग बॉस सीजन 14 का सफर खत्म हो चुका है और शो से बाहर आने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स अपने अंदाज में जिंदगी को नई उड़ान देने की कोशिश कर रहे हैं. बिग बॉस के इस सीजन में टीवी एक्टर अली गोनी और जैस्मिन भसीन अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बने रहे. दोनों की क्यूट सी कैमिस्ट्री फैन्स को बहुत पसंद आई.

  • 2/9

बिग बॉस हाउस में जैस्मिन को सपोर्ट करने पहुंचे अली का गेम इतना पावरफुल था कि वह जैस्मिन के एविक्ट होने के बाद भी घर के भीतर बने रहे. इतना ही नहीं वह शो के फिनाले एपिसोड तक जा पहुंचे.

  • 3/9

हालांकि अली गोनी बिग बॉस 14 की ट्रॉफी नहीं जीत सके लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें अपना सोलमेट मिल गया है. जैस्मिन का अली को देखकर वो ब्लश करना शायद ही फैन्स कभी भुला पाएंगे.

Advertisement
  • 4/9

अब ऐसा लगता है कि बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद अली गोनी और जैस्मिन भसीन एक दूसरे को ढेर सारा वक्त देना चाहते हैं. हाल ही में जहां दोनों डिनर डेट पर जाते दिखाई पड़े तो अब मंगलवार को दोनों एयरपोर्ट पर दिखे.

  • 5/9

अली गोनी और जैस्मिन भसीन अपने सामान के साथ एयरपोर्ट पर दिखे. ऐसा लगता है कि दोनों ने बिग बॉस की हेक्टिक जर्नी खत्म होने के बाद किसी खूबसूरत वैकेशन पर जाने का फैसला किया है.

  • 6/9

अली गोनी ने व्हाइट टीशर्ट और ब्ली जींस के साथ लाइट ग्रीन जैकेट पहनी हुई थी जबकि जैस्मिन ने ब्लैक जींस-टॉप के साथ रेड कलर की आर्म वॉर्मर पहनी हुई थी. दोनों की मुस्कान देखते ही बन रही थी.

Advertisement
  • 7/9

अली गोनी ने ब्लैक कलर का चश्मा और कैप लगाई हुई थी और कोविड को ध्यान में रखते हुए दोनों ने मास्क भी कैरी किया हुआ था. अली ने जहां ब्लू कलर के स्पोर्ट शूज पहने थे वहीं जैस्मिन व्हाइट शूज में थीं.

  • 8/9

दोनों कहां के लिए रवाना हुए हैं ये जानकारी तो अब तक सामने नहीं आई है लेकिन खबर है कि 25 फरवरी को अली गोनी का बर्थडे है और दोनों इस खास दिन को सेलिब्रेट करने कश्मीर जा रहे हैं.

  • 9/9

[Image Credit: Yogen Shah]

Advertisement
Advertisement
Advertisement