Advertisement

टीवी

BB: कंटेस्टेंट्स-सीनियर्स की फीस का खुलासा, कौन हाईएस्ट पेड, किसे मिली कम फीस

aajtak.in
  • 22 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST
  • 1/13


बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स, होस्ट कितनी सैलरी पाते हैं, ये जानने की इच्छा दर्शकों में हमेशा से बनी रही है. सीजन 14 में टीवी जगत के नामी सितारे कंटेस्टेंट्स बनकर आए. उनके अलावा शो में एक्स कंटेस्टेंट्स भी दिखे. अब सीनियर्स और कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस करने के लिए कितनी सैलरी मिल रही है इसका खुलासा हुआ है. हालांकि ये जानकारी औपचारिक नहीं है. सोशल मीडिया हैंडल 'द खबरी' पर सीनियर्स और कंटेस्टेंट्स की फीस की जानकारी दी गई है.

  • 2/13

जानते हैं, सीजन 14 में कौन हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट है. वहीं किसे सबसे कम फीस मिल रही है. कंटेस्टेंट्स की ये सैलरी हर हफ्ते के हिसाब से है. सबसे पहले बात करते हैं हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट की. वो हैं सौम्या यानी रुबीना दिलैक, रुबीना को हर हफ्ते के 5 लाख दिए जा रहे हैं. 

  • 3/13

सबसे कम फीस पाने वाले सेलेब्रिटी की बात करें तो पंजाब के शहजाद देओल को हर हफ्ते की 50 हजार रुपये फीस दी गई. हालांकि शहजाद का सफर अब शो में खत्म हो चुका है. वे 2 हफ्ते ही शो में टिके. 

Advertisement
  • 4/13

रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला को रियलिटी शो का हिस्सा बनने के 1.5 लाख रुपये मिल रहे हैं. रुबीना की पॉपुलैरिटी अभिनव से ज्यादा है. इसलिए भी दोनों की फीस में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है.

  • 5/13

एजाज खान टीवी का बड़ा नाम हैं. उन्हें बिग बॉस में हर हफ्ते के 1.8 लाख रुपये मिल रहे हैं. शो में अब एजाज खान पूरी तरह से फॉर्म में आ चुके हैं. एजाज टास्क को काफी शिद्दत से निभाते हैं और जीतन के इरादे से टास्क खेलते हैं.

  • 6/13


जैस्मिन भसीन भी रुबीना दिलैक की तरह कलर्स चैनल का चेहरा हैं. जैस्मिन को हर हफ्ते के 3 लाख दिए जा रहे हैं. जैस्मिन का गेम काफी रियल है. शो में उनकी जर्नी पसंद की जा रही है.

Advertisement
  • 7/13

कई टीवी शोज में खलनायक की भूमिका निभा चुकीं पवित्रा पुनिया को हर हफ्ते के 1.5 लाख रुएये दिए जा रहे हैं. पवित्रा अच्छा गेम खेल रही हैं. पवित्रा शो में अपना दमखम दिखा रही हैं. वे शो के मजबूत कंटेस्टेंट्स में शुमार हैं.
 

  • 8/13

गुड्डन फेम एक्टर निशांत सिंह मलकानी को हर हफ्ते के 2 लाख रुपये मिल रहे हैं. तीसरे हफ्ते में निशांत खुलकर खेलने लगे हैं. शो में अपनी जगह मजबूत करने के लिए अभी निशांत को और मेहनत करनी पड़ेगी.

  • 9/13

जान कुमार सानू को हर हफ्ते के 80 हजार रुपये फीस दी जा रही है. जान लेजेंडरी सिंगर कुमार सानू के बेटे हैं. बिग बॉस का मंच जान के करियर के लिए गेम चेंजर साबित होने वाला है. पेशे से जान सिंगर हैं.

Advertisement
  • 10/13

सिंगर राहुल वैद्य को 1 लाख फीस हर हफ्ते की मिल रही है. राहुल गेम में धीरे धीरे खुल रहे हैं. वे शो में दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहे हैं. सिंगिंग के अलावा राहुल मिमिक्री भी अच्छी कर लेते हैं. 

  • 11/13

बिग बॉस हाउस में निक्की तंबोली पहले दिन से धमाल मचा रही हैं. निक्की को हर हफ्ते के 1.2 लाख रुपये मिल रहे हैं. निक्की तंबोली शो की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में शुमार हैं. निक्की पहली कंफर्म होने वाली सदस्य थीं.
 

  • 12/13

पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल पहले हफ्ते में ही शो से बाहर हो गई थीं. सारा का एविक्शन सीनियर्स के फैसले के आधार पर हुआ था. सारा गुरपाल को बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए 2 लाख रुपये ऑफर हुए थे.

  • 13/13

बात करें सीनियर्स की तो, यहां पर सिद्धार्थ शुक्ला ने बाजी मारी है. शो में तीनों 2 हफ्तों के लिए रहे. सिद्धार्थ को 32 लाख, हिना खान को 25 लाख और गौहर खान को 20 लाख रुपये हर हफ्ते के दिए गए.

Advertisement
Advertisement