Advertisement

टीवी

कंटेस्टेंट ने पलट दिया बिग बॉस का सीन, सीनियर्स भी देखकर हैरान

aajtak.in
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस सीजन 14 को लेकर जबरदस्त बज देखने को मिला था. प्रोमोशन के दौरान बताया गया था कि इस बार सीन पलट दिया जाएगा. सबकुछ बिल्कुल अलग होगा, ऐसा होगा जो पहले कभी नहीं देखा होगा.
 

  • 2/8

अब वैसे जब शो को शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो चुका है, तब ये कहा जा सकता है कि सीन तो पलट दिया गया है. इस बार शो पहले से बिल्कुल अलग है. 

  • 3/8

पहली बार दर्शकों को बिग बॉस के घर में भाईचारा, प्यार, संस्कार देखने को मिल रहा है. जो शब्द बिग बॉस के पिछले सीजन में गायब दिखाई देते थे, इस बार सिर्फ यही दिखाया जा रहा है. हर कंटेस्टेंट एक दूसरी की मदद कर रहा है, हर कोई किसी का भी दिल नहीं दुखाना चाहता है. सभी बस साथ में एन्जॉय करना चाहते हैं.

Advertisement
  • 4/8

बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि दर्शक इस शो से अब ऊब गए हैं. स्थिति ये हो गई है कि सलमान खान को अब बोलना पड़ रहा है कि कंटेस्टेंट एंटरटेन करें. अब सवाल उठता है कि ऐसा हो क्यों रहा है.

  • 5/8

दरअसल इस बार बिग बॉस अपने बनाए नियमों में ही उलझ कर रह गया है. जो नियम बनाए गए हैं, उसकी वजह से ये गेम रिपीटेशन का शिकार हुआ है. इस बार सभी कंटेस्टेंट को कुल सात चीजें ही मिल सकती हैं.

  • 6/8

अब इस नियम को देख लगेगा कि घर में खूब झगड़े होंगे, तकरार होगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. झगड़े तो दूर हर कोई एक दूसके के लिए बलिदान दे रहा है. ऐसे में शो के 20 मिनट तो रोज इसी टॉस्क में खराब जा रहे हैं.

Advertisement
  • 7/8

जरा बात उन सीनियर्स की भी कर लेनी चाहिए जिन्होंने पिछले कुछ सीजन्स में खूब धमाल मचाया था. अब वैसे तो ये आइडिया अच्छा था क्योंकि सिद्धार्थ से लेकर गौहर तक, सभी को काफी पसंद किया गया था. लेकिन इस सीजन में उन्हें बतौर सीनियल लाना गलत फैसला साबित होता दिख रहा है. 

  • 8/8

इस वजह से ये शो एक स्कूल में तब्दील हो चुका है जहां पर नए कंटेस्टेंट सिर्फ उतना ही हिल रहे हैं जितना सीनियर्स उनसे कह रहे हैं. कोई भी अपना दिमाग लगाने की कोशिश नहीं कर रहा है. सारा दिमाग सिर्फ सिद्धार्थ, गौहर और हिना लगा रहे हैं. ऐसे में असल बिग बॉस तब शुरू होगा जब ये सीनियर्स घर से विदाई लेंगे और कंटेस्टेंट को अपने अंदाज में खेलने का मौका मिलेगा. तब तक तो बस यहीं कहा जा सकता है कि मेकर्स अपने बनाए नियमों में ही उलझकर रह गए हैं.
 

Advertisement
Advertisement