Advertisement

टीवी

सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी में सबसे आगे रूबीना, जाने सबसे पीछे कौन सा BB कंटेस्टेंट?

aajtak.in
  • 26 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST
  • 1/10

बिग बॉस 14 में इस बार टेलीविजन समेत फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर सेलिब्रिटीज आए हैं. सभी एक से बढ़कर एक हैं. जहां रुबीना दिलैक टीवी की संस्कारी बहू के रूप में मशहूर हैं, वहीं निक्की तंबोली साउथ का फेमस चेहरा हैं. जैस्मिन भसीन से लेकर एजाज खान भी शो में तड़का डाल रहे हैं. आइए जानें सोशल मीड‍िया पर कितने पॉपुलर हैं ये सेलिब्रिटीज कितने हैं फॉलोअर्स और कौन है सबसे ज्यादा पॉपुलर. 
 

  • 2/10

रुबीना दिलैक टीवी की फेमस सेलिब्रिटी हैं. सोशल मीड‍िया पर रुबीना के 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो कि बहुत बड़ी संख्या है. बिग बॉस 14 में रुबीना ने आते ही सीन‍ियर्स से पंगा ले लिया था. आगे शो में क्या होता है यह देखना दिलचस्प होगा. 

  • 3/10

पव‍ित्रा पुन‍िया टीवी की ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में से एक हैं. सोशल मीड‍िया पर उनके 567 हजार फॉलोअर्स हैं. बिग बॉस 14 के सीन‍ियर्स उन्हें परफेक्ट कंटेस्टेंट मानते हैं, पर आगे जिस तरह से बाकी कंटेस्टेंट्स खेल रहे हैं, ऐसे में मुकाबला तगड़ा लगता है. 

Advertisement
  • 4/10

टीवी एक्टर निशांत मलकानी के सोशल मीड‍िया फॉलोअर्स 487 हजार है. बिग बॉस में उन्होंने दमदार एंट्री ली थी, लेक‍िन अभी तक उनका वो दम शो में नजर नहीं आया है. दर्शक उनके बेस्ट परफॉर्मेंस का इंतजार कर रहे हैं. 
 

  • 5/10

सिंगर राहुल वैद्य अपनी जादुई आवाज से हर किसी को आकर्ष‍ित कर लेते हैं. सोशल मीड‍िया पर राहुल के फॉलोअर्स की संख्या 234 हजार है. इस वक्त बिग बॉस में राहुल जमकर खेलते नजर आ रहे हैं. 
 

  • 6/10

निक्की ने बिग बॉस में आते ही सबसे ज्यादा धमाल मचाया है. वे शुरू से ही लोगों का ध्यान खींचती आई हैं. साउथ फिल्मों की इस मशहूर एक्ट्रेस के सोशल मीड‍िया पर 617 हजार फॉलोअर्स हैं. 

Advertisement
  • 7/10

जैस्मिन भसीन ने नागिन सीर‍ियल से काफी पॉपुलैरिटी हास‍िल की. सोशल मीड‍िया पर जैस्मिन भी रुबीना के टक्कर में हैं. जैस्मिन के फॉलोअर्स की संख्या भी 2.4 मिलियन है. 

  • 8/10

कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू उभरते हुए सिंगर हैं. वे धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीड‍िया में जान ने बहुत तेजी से अपने फॉलोअर्स की संख्य 18.9 हजार की है जो कि कुछ समय पहले 9-10 हजार के करीब था.
 

  • 9/10

टीवी और फिल्मों में अपनी रोमांट‍िव इमेज बनाने वाले एक्टर एजाज खान भी मशहूर हस्ती हैं. सोशल मीड‍िया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 81.7 हजार है. वैसे बिग बॉस में जिस तरह से एजाज खेल रहे हैं लगता है इस संख्या में तेजी से इजाफा होने वाला है.

Advertisement
  • 10/10

रुबीना दिलैक के हसबैंड और टीवी एक्टर अभ‍िनव शुक्ला के सोशल मीड‍िया फॉलोअर्स 233 हजार हैं. भले ही इस मामले में वे राहुल वैद्य से पीछे हैं पर उनकी पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. लोगों को वे बिग बॉस के घर के सबसे पर‍िपक्व सदस्य लगते हैं.
 

Advertisement
Advertisement