रातोंरात किस्मत पलटना किसे कहते हैं, इसकी एक बड़ी मिसाल हैं निक्की तंबोली. निक्की तंबोली ने जब बिग बॉस 14 के घर में एंट्री की थी तो उन्हें कोई नहीं जानता था, लेकिन शो खत्म होने तक निक्की अपनी दमदार पर्सनालिटी के चलते घर-घर में फेमस हो गईं. यह कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस 14 ने निक्की के करियर और उनकी पॉपुलैरिटी को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में उन पंखों का काम किया है, जिसकी लोग शायद कल्पना भी नहीं कर पाते.
बिग बॉस के घर में एक अनजान चेहरे के साथ एंट्री करने के बावजूद भी निक्की अपने सीनियर्स की फेवरेट बनकर पहले पड़ाव में ही सेव हो गईं. शो में निक्की के साथ टीवी के कई बड़े चेहरे थे. लेकिन निक्की सब पर भारी पड़ती हुई दिखाई दी थीं.
बिग बॉस के खेल में आगे बढ़ने के लिए निक्की ने अपनी पर्सनालिटी को ही बदलकर रख दिया. शो के दौरान निक्की को कई कंटेस्टेंट्स के साथ बदतमीजी करते हुए देखा गया, जिसपर सलमान खान ने भी कई बार उनको डांटा.
लेकिन निक्की तो निक्की थीं, उनपर कहां किसी की बातों का असर होने वाला था. निक्की में बिग बॉस के शो में आगे बढ़ने का जज्बा इतना था कि वो अपने दोस्तों को भी साइड करती चली गईं और एक पल ऐसा आया जब जान कुमार सानू ने निक्की से दोस्ती खत्म करने का फैसला तक कर लिया था.
शो में बदतमीज कंटेस्टेंट्स का खिताब जीतकर भी निक्की शो के फिनाले में पहुंच गईं. यह निक्की का लक था या फिर कलर्स उनपर कुछ ज्यादा मेहरबान है यह उस टाइम भी एक बड़ा सवाल था और आज खतरों के खिलाड़ी 11 में निक्की को देखने के बाद भी लोग यही सवाल कर रहे हैं.
बिग बॉस 14 में अपने टास्क और जीत को लेकर हमेशा जोश से भरी रहने वाली निक्की का नाम जब खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट्स के रूप में सामने आया तो लोगों को लगा था कि वो इस शो में भी सबके छक्के छुड़ा देंगी. लेकिन किसी को क्या पता था जीतना तो दूर निक्की तो टास्क तक नहीं कर पाईं.
खतरों के शो में निक्की का इतना कैजुअल बिहेवियर देखकर एक पल के लिए तो फैंस को यकीन नहीं हुआ. लेकिन खराब प्रदर्शन करने के बावजूद भी जब निक्की को शो में वापस बुलाया गया तो शो के फैंस को यह बात बिल्कुल हजम नहीं हुई.
खतरों के खिलाड़ी 11 शो में निक्की की वापसी पर लोग सोशल मीडिया पर शो और कलर्स को एक बार फिर ट्रोल करने लगे. लोग ये सवाल करने लगे कि आखिर कलर्स निक्की पर इतना मेहरबान क्यों हैं? क्योंकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब फ्लॉप होने पर निक्की को सेकेंड चांस दिया गया हो.
आपको याद दिला दें कि खतरों के खिलाड़ी 11 से पहले निक्की बिग बॉस 14 में ऑडियंस के कम वोट्स मिलने की वजह से बाहर हो गई थीं, लेकिन फिर भी उन्हें सेकेंड चांस देकर शो में वापस बुला लिया गया था.
शायद मेकर्स को लगा होगा कि निक्की शो में धमाकेदार वापसी करके खूब लड़ाइयां करेंगी, जो टीआरपी के लिए फायदेमंद साबित होगा. लेकिन निक्की जब शो में वापस आई थीं तो उनमें पहले की तरह ना शो के प्रति जोश था और ना जीतने की ख्वाहिश.
अब सवाल यह उठता है कि क्या खतरों के खिलाड़ी 11 शो में भी निक्की को सिर्फ टीआरपी के मकसद से वापस बुलाया गया है? क्योंकि टास्क तो निक्की कर नहीं पातीं. अब देखने वाली बात यह है कि सेकेंड चांस मिलने पर इस शो में निक्की कुछ कमाल करेंगी या फिर बिग बॉस 14 की तरह और फीकी पड़ जाएंगी.
फोटो क्रेडिट- @nikki_tamboli